Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

चिरौंजी चमकाए चेहरा, दूर करें फुंसियां

26-11-2018





दो चम्मच दूध में आधा चम्मच चिरौंजी को भिगोकर लेप बनाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें

चिरौंजी या चारोली पयार या पयाल नामक वृक्ष के फलों के बीज की गिरी है जो खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है। इसका प्रयोग भारतीय पकवानों, मिठाइयों और खीर व सेंवई इत्यादि में किया जाता है।लेकिन क्या आपकाे पता है इसका उपयाेग चेहरे व त्चचा की रंगत निखारने के लिए भी किया जाता है।

चेहरे पर चमक
दो चम्मच दूध में आधा चम्मच चिरौंजी को भिगोकर लेप बनाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। डेढ़ महीने ऐसा करने से चेहरा साफ होगा।

फुंसियां
चिरौंजी को गुलाब जल में पीसकर चेहरे पर लगाने से फुंसियां दूर होती हैं।

सर्दी खांसी में
खांसी में चिरौंजी का काढ़ा बनाकर सुबह-शाम पीने से लाभ मिलता है। चिरौंजी पौष्टिक भी होती है, इसे पौष्टिकता के लिहाज से बादाम के स्थान पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

खूनी दस्त 
चिरौंजी के पेड़ की छाल को पीसकर, दूध में शहद के साथ मिलाकर पीने से खूनी दस्त बंद हो जाते हैं।