Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

टेस्ट सीरीज में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे : कैरी

27-11-2018




सिडनी (ईएमएस)। आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने उम्मीद जताई है कि उनकी टीम टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को रोकने में सफल रहेगी। कैरी ने कहा कि तीसरे टी20 में विराट की बल्लेबाजी से ही उनकी टीम के हाथों से मैच निकल गया था। ऐसे में अगर टेस्ट सरीज जीतनी है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम को और बेहतर प्रदर्शन करना होगा। अंतिम टी20 में विराट के 41 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाकर भारतीय टीम को मैच में जीत दिलाने के साथ ही सीरीज में भी बराबरी पर ला दिया। कैरी ने कहा कि विराट ने शानदार बल्लेबाजी कर हमे दबाव में ला दिया। उन्होंने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की और ऐसे में हमारे लिए वापसी करना बेहद कठिन हो गया था।
कैरी ने कहा, ‘‘यह प्रतिस्पर्धी लक्ष्य था। जैसे विराट ने कहा वैसे ही हम भी 180 का स्कोर चाहते थे। उन्हें लक्ष्य का पीछा करना अच्छा लगता है।उन्हें बहुत अच्छी शुरुआत मिली और फिर हमारे लिए वापसी करना मुश्किल हो गया।’’ इस सीरीज का सकारात्मक पहलू यह रहा कि हमें काफी कुछ सीखने को मिला। अब टेस्ट सीरीज में हमारे गेंदबाज और बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करेंगे।