Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने वाली पहली उपमहाद्वपीय टीम बन सकती है टीम इंडिया

03-12-2018




ऐडिलेड । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच छह दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इस बार जहां भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम से कहीं बेहतर है। वहीं मेजबान टीम खराब प्रदर्शन से जूझ रही है। हाल के दिनों में उसे हर सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर पर प्रतिबंध के कारण टीम की बल्लेबाजी बेहद कमजोर हुई है। गेंदबाजी में टीम अच्छी है पर उसमें भी पहले वाली बात नहीं रही है। भारतीय टीम को इसलिए भी जीत का दावेदार माना जा रहा है क्योंकि कोहली की कप्तानी 2014-15 से अब तक भारत ने 46 में से 26 मैच जीते हैं। इस दौरान भारतीय टीम टेस्ट में पहले नंबर पर भी आयी है। घरेलू मैदानों पर बड़ी जीत की बदौलत भारत ने पिछली 15 टेस्ट में से 11 में जीत हासिल की है। विदेशी धरती पर भारतीय टीम के लिए जीत काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है और श्रीलंका व वेस्ट इंडीज को घरेलू और विदेशी दौरों पर हराने के अलावा दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के प्रदर्शन में कुछ सुधार देखा गया। ऐसे में आने वाली सीरीज में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने वाली पहली उपमहाद्वपीय टीम बन सकती है। 
भारत और पाकिस्तान पिछले 11 दौरों में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने में असफल रहे हैं। एक ओर जहां पाकिस्तान ने तीन सीरीज ड्रॉ करवाई हैं और चार टेस्ट मैच जीते हैं। वहीं भारत ने दो बार (1980-81, 2003-04) में सीरीज ड्रॉ करवाई हैं और ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 44 टेस्ट मैचों में से पांच जीते हैं। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने के सबसे करीब 2003-04 में आई थी। सौरभ गांगुली की टीम ने सिडनी में जीत के मुहाने पर पहुंची थी। हालांकि स्टीव वॉ और साइमन कैटिच की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को हार से बचा लिया था। इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई थी। विदेशी धरती पर भारतीय टीम के लिए जीत काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है और श्रीलंका व वेस्ट इंडीज को घरेलू और विदेशी दौरों पर हराने के अलावा दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के प्रदर्शन में कुछ सुधार देखा गया। 
भारत ने यहां एक-एक टेस्ट मैच जीता लेकिन कुल मिलाकर दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में टीम सीरीज जीतने के मिशन में असफल रही। ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतना भारत के लिए बड़ी बात होगी विदेशी टीमों को अकसर यहां मुश्किल पेश आती है। इंग्लैंड ने 1990 से लेकर अब तक सिर्फ एक बार (2010-11) में यहां एशेज सीरीज जीती है। 70 और 80 के दशक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर राज करने वाली वेस्ट इंडीज की टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 15 में सिर्फ चार टेस्ट सीरीज जीतीं और एक ड्रॉ खेली।