Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

36 की हुई कप्तान मिताली राज

03-12-2018




नई दिल्ली । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी खिलाड़ी और एकदिवसीय टीम की कप्तान मिताली राज सोमवार को 36 साल की हो गयीं। 17 साल की उम्र से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली मिताली का प्रदर्शन लगातार निखरता गया है। हाल ही में वेस्ट इंडीज में हुए टी-20 विश्वकप में उन्होंने दो अर्द्धशतक लगाए थे। पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ अर्द्धशतकीय पारी खेलने के बाद भी उन्हें वेस्ट इंडीज के साथ हुए सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खेलने दिया गया। यह मुकाबला भारतीय टीम हार गयी। इससे हुआ विवाद अभी तक समाप्त नहीं हुआ है। मिताली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की महानतम खिलाड़ियों में गिनी जाती हैं। मिताली ने 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरु किया और सात साल के बाद 17 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। साल 1999 में आयरलैंड के खिलाफ अपने पहले ही मैच में मिताली ने नाबाद 114 रन बनाये। मिताली राज भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रही हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने साल 2005 में दक्षिण अफ्रीका में हुए विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया था। हालांकि, वहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद साल 2006 में मिताली की ही कप्तानी में भारत ने एशिया कप जीता।