Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

बालों को रूसी से बचायें

04-12-2018




 
सर्दियों का मौसम में त्वचा के साथ ही बालों की भी खास देखभाल करनी पड़ती है। सर्दियों के मौसम में बालों का इस प्रकार ध्यान रखें।इस मौसम में बाल रूखे हो सकते हैं और रूसी की समस्या भी हो सकती है। बालों को स्वस्थ व चमकदार बनाए रखने के लिए ये उपाय करें। 
सप्ताह में एक बार गर्म नारियल तेल या बादाम तेल से सिर की मसाज करें। इससे रक्त परिसंचरण में सुधार होगा। साथ ही बालों का रूखापन भी दूर होगा और सर्दी के मौसम में भी बाल स्वस्थ रहेंगे। 
सर्द मौसम में बालों की ट्रिमिंग कराना ठीक रहता है कयोंकि सर्द हवाएं बालों को रूखा व बेजान बना देती हैं, जिससे बाल टूटने और दोमुंहे होने की समस्या पैदा हो जाती है। ट्रिमिंग कराने से आपको इन परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता। 
शैम्पू के बाद कंडीशनिंग करना बालों के लिए जरूरी होता है। सर्दियों के दौरान आपका ध्यान बालों की अच्छे से कंडीशनिंग करने पर होना चाहिए, इससे आपके बाल रूखे नहीं होंगे।
सर्दियों में बालों को हर रोज धोने से बचें. हर दिन बाल धोने से सिर में मौजूद प्राकृतिक तेल सूख जाएगा और इससे आपके बाल नमी की कमी से बेजान नजर आएंगे। वहीं उलझे बालों से राहत पाने के लिए उन्हें सप्ताह में दो दिन धोएं। सर्दी के महीनों में बालों को जितना हो सके उतना ढककर रखें, अन्यथा बाल रूखे हो सकते हैं। जूड़ा, विग्स, वीव्ज स्टाइल बनाएं और हेड स्कार्फ का इस्तेमाल करें।