Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

आस्ट्रेलिया के खिलाफ हमारे पास मजबूत गेंदबाजी : पुजारा

04-12-2018




 
एडिलेड। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का कहना है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम के हमारे गेंदबाज पूरी तरह से तैयार हैं। आस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत छह दिसम्बर से हो रही है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले खेले गए एक अभ्यास मैच में भारतीय टीम के खिलाफ पहली पारी में 544 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। ऐसे में भारतीय टीम की गेंदबाजी पर उठते हुए सवालों पर पुजारा ने कहा कि यह टेस्ट मैच नहीं था और इसलिए टीम इसे लेकर चिंतित नहीं है।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसम्बर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले एक संवाददाता सम्मेलन में पुजारा ने कहा, वह टेस्ट मैच नहीं था और इसीलिए, हम इसे लेकर चिंतित नहीं हैं। हमारे गेंदबाज जानते हैं कि उन्हें क्या करना है। मैं उनकी योजना के बारे में कुछ नहीं कह सकता लेकिन वह आस्ट्रेलिया में गेंदबाजी की परिस्थितियों से बेखबर नहीं हैं। अधिकतर खिलाड़ियों ने 2014-15 सीजन में यहां खेला था और ऐसे में हम अपनी गेंदबाजी को लेकर आश्वस्त हैं। टीम के सबसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के बारे में पुजारा ने कहा, "मैंने हमेशा से कहा है कि वह एक चालाक गेंदबाज हैं और बल्लेबाजों के दिमाग को पढ़ना अच्छे से जानते हैं। अगर आप उनकी हाल ही की गेंदबाजी को देखें, तो आपको समझ आएगा कि इसमें काफी बदलाव हुए हैं।