Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

क्या ईद पर घर वापसी कर पाएंगे शाहरुख

22-05-2018




 
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख इन दिनों आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' की शूटिंग में इस कदर व्यस्त हैं कि उन्हें कुछ और सूझ ही नहीं रहा है, लेकिन क्या किया जाए जब बात आईपीएल मैच की हो तो वो अपने आपको रोक नहीं पाते हैं। फिर थोड़ा समय क्या मिला वो दौड़े चले आते हैं स्टेडियम में। यहां पहुंच शाहरुख  अपनी टीम केकेआर का उत्साह जरूर बढ़ाते हैं। हद यह है कि जब शाहरुख स्टेडियम नहीं पहुंच पाते तो ट्वीट के जरिए वो अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। आईपीएल मैच को लेकर तो वो 24 घंटे जागने को तैयार रहते हैं। वहीं जब बात फिल्मों की आती है तो शाहरुख खान अपने किरदार से पूरा न्याय करते नजर आते हैं। अब जबकि शाहरुख स्टारर फिल्म 'जीरो' की शूटिंग मिड जून तक अमेरिका के ओरलैंडों और हंट्सविले शहर में होना है तो लोगों को चिंता सताने लगी है कि किंग खान ईद में भी घर वापस आ पाएंगे या नहीं। क्योंकि खबर आ रही है कि शूटिंग का शेड्यूल तय समय से आगे खिसक सकता है। वैसे आपको बतला दें कि शाहरुख के साथ ही विदेश में फिल्म के राइटर-डायरेक्टर और बाकी क्रू मेंबर्स भी मौजूद हैं। कुल 90 लोगों की टीम 27 अप्रैल की रात अमेरिका रवाना हुई और वहीं शूटिंग के लिए अमेरिका के 50 स्थानीय क्रू मेंबर्स को हायर किया गया। अब देखना यह है कि किंग खान की ईद घर में मनती है या विदेश में।