Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

लव त्यागी को हिना खान ने किया परेशान

22-05-2018




बिग बॉस सीजन 11 की फर्स्ट रनर अप रहीं एक्ट्रेस हिना खान को अभी आप लोग भूले नहीं होंगे, वैसे उनकी अदाएं और खूबसूरती उन्हें आपको भूलने भी नहीं देगी। बहरहाल हिना ने पिछली रात एक फेसबुक लाइव किया, जिसे लेकर अब वो चर्चाओं में हैं।  इस लाइव वीडियो में हिना के साथ लव त्यागी नजर आ रहे हैं। अब आप कहेंगे कि ये लव त्यागी कौन हैं तो आपको बतला दें कि ये भी बिग बॉस सीजन 11 के प्रतिभागी रहे हैं। इस वीडियो में हिना ने लव को परेशान कर रखा है। इस वीडियो की खूबसूरती यह है कि हिना इसे शुरु करते हुए कहती हैं कि उनके पास ज्यादा वक्त नहीं है। इसी के साथ हिना बताती हैं कि लव के साथ थोड़ा और वक्त वो बिताना चाहती हैं लेकिन लव को कहीं जाना है। इसके साथ ही मानों वो अपने और लव के बीच के राज खोलने जैसा काम करती हैं और कहती हैं कि 'उसको मेरे साथ नहीं रहना है। लव उनसे सिर्फ 2 घंटे के लिए मिलने आया है, और बोल रहा है कि उसे अपने किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाना है। ऐसा कहते हुए बीच में ही हिना अपशब्द भी कह जाती हैं, जिसे लेकर फेसबुक लव कहते हैं कि हम सिर्फ दोस्त हैं और लोग इसका कोई और मतलब न निकालें। अब लव और हिना कितने करीबी हैं यह तो सभी ने बिग बॉस के घर में देख ही लिया है, और कुछ कहने-सुनने की आवश्यकता नहीं है।