Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

क्या वाकई मौनी रॉय करेंगी जल्द शादी

05-12-2018





बॉलीवुड में इन दिनों जोड़े बनने और शादी करने का मानों मौसम चल रहा है। यही वजह है कि पहले दीपवीर एक हुए और उनके बाद प्रियंका और निक एक हुए और अब खबर आ रही है कि यदि सब सही-सही हुआ तो बहुत जल्द मौनी रॉय और टीवी कलाकार मोहित रैना से शादी कर सकती हैं। इस तरह की चर्चा सोशल मीडिया से लेकर अब खबरों तक में आ गई है। कभी नागिन के किरदार के कारण मौनी रॉय सुर्खियां बटोरती रही हैं तो अब वो अपनी शादी को लेकर चर्चा में आ गई हैं। यहां आपको बतला दें कि मौनी रॉय को असल पहचान टीवी शो नागिन से शिवन्या के रूप में ही मिली है। इसके साथ ही मौनी रॉय ने अपने करियर में अनेक हिट शो में काम किया हुआ है और अब तो वो बॉलीवुड में भी सफलता के साथ कदम आगे बढ़ा चुकी हैं। एक साक्षात्कार के दौरान मौनी यह कहती देखी गईं थीं कि वो अब टीवी शोज में काम करना नहीं चाहेंगी। इसी के साथ उन्होंने करीब तीन टीवी शोज को न भी कह दिया। इसलिए कयास लगाया जा रहा है कि मौनी अब शायद अपने बॉयफ्रेंड मोहित रैना के साथ शादी करने को लेकर संजीदा हो गई हैं, इसलिए वो शो करने की बजाय शादी करना बेहतर समझ रही हैं। गौरतलब है कि मौनी टीवी अभिनेता मोहित रैना के साथ महादेव शो में साथ-साथ काम भी कर चुकी हैं। इसलिए जिन लोगों ने इनके ब्रेकअप की बातें कहीं वो महज अफवाह साबित हो रही हैं और कहा जा रहा है कि ये दोनों भी अब जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे।