Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

ज्यादा ऐंटीबायॉटिक लेने से हो सकता है डायरिया

06-12-2018





-डाक्टर्स का है मानना
नई दिल्ली। अगर आप सिरदर्द, पेटदर्द या बुखार होने पर बिना डॉक्टर की सलाह लिए कोई भी ऐंटीबायॉटिक दवा ले लेते हैं और तबीयत ठीक होने पर अक्सर ऐसा करते रहते है तो यह आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है। डॉक्टर्स का कहना है कि जरूरत से ज्यादा ऐंटीबायॉटिक दवाएं खाने पर डायरिया जैसी पेट की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। एक निजी अस्पताल के इंटरनल मेडीसिन सीनियर कंसल्टेंट ने बताया, ‘‘जरूरत से ज्यादा ऐंटीबायॉटिक का सेवन आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इससे आपको डायरिया जैसी पेट की बीमारियां हो सकती हैं। गलत ऐंटीबायॉटिक लेना भी एक समस्या बन सकता है खास तौर पर अगर आपको उस दवा से एलर्जी है तो।’’  à¤¡à¥‰à¤•à¥à¤Ÿà¤° ने कहा, ‘‘किसी भी ऐंटीबायॉटिक का गलत या जरूरत से अधिक इस्तेमाल कई परेशानियां खड़ी कर सकता है जैसे कि इंफेक्शन जल्दी ठीक न हो पाना आदि। इससे ऐंटीबायॉटिक रेजिस्टेंट ऑर्गेज्म्स भी विकसित हो सकते हैं। अगर आप बिना डॉक्टर की सलाह के कोई ऐंटीबायॉटिक लगातार लेते रहेंगे तो यह खतरा बहुत बढ़ सकता है।’’डॉ. सतीश कौल की मानें तो, ‘‘वर्तमान में ऐंटीबायॉटिक प्रतिरोधक क्षमता विश्व के सबसे बड़े स्वास्थ्य समस्याओं में से एक बन गयी है। हमें अधिक से अधिक लोगों को ऐंटीबायॉटिक्स के सही उपयोग और उसके फंक्शन के बारे में बताना चाहिए ताकि इस समस्या का निदान हो सके। हमें इस समस्या को गंभीरता से लेने की जरूरत है।’’ विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के मुताबिक, ऐंटीबायॉटिक दवाएं, वायरस संक्रमण को रोकने और इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली दवाएं हैं। ऐंटीबायॉटिक प्रतिरोध तब होता है, जब इन दवाओं के उपयोग के जवाब में बैक्टीरिया अपना स्वरूप बदल लेता है। डब्लूएचओ के मुताबिक, ‘‘बिना जरूरत के ऐंटीबायॉटिक दवा लेने से ऐंटीबायॉटिक प्रतिरोध में वृद्धि होती है, जो कि वैश्विक स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक है। ऐंटीबायॉटिक प्रतिरोध संक्रमण से मरीज को लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहने, इलाज के लिए अधिक राशि और बीमारी गंभीर होने पर मरीज की मौत भी हो सकती है।’’