Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

ऑलराउंडर नहीं होने से गेंदबाजों को करने होंगे अतिरिक्त प्रयास

06-12-2018




एडिलेड। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि अनुभवी खिलाड़ियों स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के प्रतिबंध के कारण बाहर होने के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता। विराट ने अपने गेंदबाजों को संदेश दिया कि टीम में ऑलराउंडर की कमी के कारण उन्हें अतिरिक्त प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि गेंदबाजों को अच्छे स्पैल पर धयान देना होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार से ऐडिलेड में खेला जाएगा। 
कोहली ने स्वीकार किया कि तेज गेंदबाजों को वे ओवर फेंकने होंगे जो पंड्या फेंकते थे। उन्होंने कहा, ‘हरफनमौला के नहीं खेलने से फर्क पड़ता है। हर टीम एक ऑलराउंडर चाहती है, जो फिलहाल हमारे पास नहीं है। हम सर्वश्रेष्ठ संयोजन लेकर नहीं उतर पा रहे हैं। हरफनमौला के नहीं होने से दूसरे गेंदबाजों को अतिरिक्त कार्यभार झेलना होगा। हम इस पर बात स्पष्ट कर चुके हैं।’ ऑस्ट्रेलिया की कठिन उछालभरी पिचें और बड़े मैदान गेंदबाज के दमखम की परीक्षा ले सकते हैं, लेकिन कोहली ने कहा कि इसे चुनौती की तरह लेना चाहिए। कोहली ने कहा,‘गेंदबाजों को इसे बोझ की तरह नहीं लेना चाहिए, बल्कि चुनौती समझना चाहिए क्योंकि  à¤…ंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ भी आसान नहीं होता। हमें स्वीकार करना होगा कि इस समय उपलब्ध संसाधनों से ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है।’ कोहली ने कहा कि उनके गेंदबाजों के पास अनुभव भी है और विविधता भी। उन्होंने कहा, ‘पिछली बार की तुलना में इस बार आक्रमण अलग है। अब अधिक अनुभवी और फिट गेंदबाज है। ऑस्ट्रेलिया में सफल होने के लिए लंबे समय तक सही दिशा में गेंद डालना जरूरी है, क्योंकि यहां हालात काफी कठिन होते हैं।’