Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

कुंभ महापर्व पर शाही स्नान का विशेष महत्व, यहां जानें प्रमुख व शाही स्नान की तिथियां

06-12-2018






भारत देश आध्यात्मिक देश होने के कारण यहां यज्ञ, अनुष्ठान, स्नान होते रहते हैं। पर्वों के इस देश में धार्मिक-आध्यात्मिक आयोजन बहुत ही भव्य व आस्था के साथ मनाए जाते हैं। इन्ही धार्मिक आयोजनों में से एक है कुंभ मेला जो की भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। कुंभ में शामिल होने के लिए देश-विदेश से कई लोग आते हैं। विश्व के इस भव्य धार्मिक आयोजन कुंभ मेले में देश के लगभग कई हिस्सों से लोग स्नान करने आते हैं। इस बार 2019 में कुंभ मेले का आयोजन इलाहाबाद यानि प्रयागराज में किया जा रहा है। प्रयागराज में कुंभ 14 जनवरी 2019 से प्रारंभ हो जाएगा और 04 मार्च 2019 तक चलेगा। देश के सबसे बड़े धार्मिक मेले कुंभ की परंपरा बहुत पुरानी परंपरा है।

शास्त्रों के अनुसार चार विशेष स्थान है, जिन स्थानों पर कुंभ मेले का आयोजन होता है। नासिक में गोदावरी नदी के तट पर, उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर, हरिद्वार में गंगा नदी के तट पर और प्रयाग में तट पर। दुनयिा का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ 12 वर्षो के अन्तराल में लगता है और 6 वर्षो के अन्तराल में अर्द्ध कुंभ के नाम से मेले का आयोजन होता है। वर्ष 2019 में आयोजित होने वाले इलाहाबाद में अर्द्ध कुंभ मेले का आयोजन होने वाला है। इसके बाद साल 2022 में हरिद्वार में कुंभ मेला होगा और साल 2025 में फिर से इलाहाबाद में कुंभ का आयोजन होगा और साल 2027 में नासिक में कुंभ मेला लगेगा।

शास्त्रों के अनुसार चार विशेष स्थान है, जिन स्थानों पर कुंभ मेले का आयोजन होता है। नासिक में गोदावरी नदी के तट पर, उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर, हरिद्वार में गंगा नदी के तट पर और प्रयाग में तट पर। दुनयिा का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ 12 वर्षो के अन्तराल में लगता है और 6 वर्षो के अन्तराल में अर्द्ध कुंभ के नाम से मेले का आयोजन होता है। वर्ष 2019 में आयोजित होने वाले इलाहाबाद में अर्द्ध कुंभ मेले का आयोजन होने वाला है। इसके बाद साल 2022 में हरिद्वार में कुंभ मेला होगा और साल 2025 में फिर से इलाहाबाद में कुंभ का आयोजन होगा और साल 2027 में नासिक में कुंभ मेला लगेगा।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के मुताबिक 2019 के कुंभ पर्व पर शाही स्नान की तिथियां

पहला शाही स्नान — मकर संक्रांति 15-01-2019/मंगलवार
दूसरा शाही स्नान — मौनी अमावस्या (सोमवती) 04-02-2019/सोमवार
तीसरा शाही स्नान — बसंत पंचमी 10-02-2019/रविवार

कुंभ 2019 में अखाड़ों के शाही स्नान के साथ प्रमुख स्नान की तिथियां

मकर संक्रांति 15-01-2019/ मंगलवार
पौष पूर्णिमा 21-01-2019/ सोमवार
सोमवती अमावस्या 04-02-2019/ सोमवार
बसंत पंचमी 10-02-2019/ रविवार
माघी पूर्णिमा 19-02-2019/ मंगलवार
महाशिवरात्री 04-03-2019/ सोमवार