Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

आईपीएल के लिए 1003 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

07-12-2018




232 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल 
मुम्बई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए 18 दिसंबर को जयपुर में होने वाली 12वें सत्र की नीलामी के लिए इस बार 1003 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।  इस नीलामी में आठ फ्रेंचाइजी टीमों के लिए 70 स्थान उपलब्ध हैं। पूर्वोत्तर के राज्यों, उत्तराखंड और बिहार के क्रिकेटरों के अलावा 232 विदेशी खिलाड़ियों ने भी नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्टर खिलाड़ियों में से 800 ने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है जिसमें 746 भारतीय खिलाड़ी हैं। वहीं विदेशियों में ऑस्ट्रेलिया के 35 जबकि अफगानिस्तान के 27 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका के 59 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। अमेरिका, हांगकांग और आयरलैंड का एक-एक खिलाड़ी इस शुरुआती सूची में शामिल है। नीलामी के फ्रेंचाइजियों को अपनी पसंद के खिलाड़ियों की सूची सौंपने के लिए 10 दिसंबर तक का समय दिया गया है। आईपीएल की नीलामी का नियमित रूप से संचालन करने वाले रिचर्ड मेडले इस बार नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे और नीलामी के संचालन की जिम्मेदारी इस बार ह्यू एडमिडेस को सौंपी गई है।