Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

फैट घटाने करें ये उपाय

07-01-2019




अगर आप अपने शरीर के निचले हिस्से के अधिक फैट से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते है तो आपको अपने खान-पान में कुछ बदलाव करने होंगे। इस प्रकार के तरीकों को अपनाकर आप पैरों में अतिरिक्त फैट से राहत पाने के साथ ही आकर्षक लुक पा सकते हैं। 

नमक का सेवन घटाएं -

आप चीनी से तो दूरी बनाते हैं पर नमक के बारे में सोचना भूल जाते हैं। नमक का सेवन कम करने के बाद आप अपने शरीर में तुरंत बदलाव महसूस करेंगे।

फ्लूड बैलेंस-

शरीर में फ्लूड्स बैलेंस करना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको हरी सब्जियां, केला, योगर्ट का सेवन करने की जरूरत है। इन चीजों से आपको कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम मिलता है।

ज्यादा कार्बोहाइड्रेट न लें  

जितना ज्यादा कार्बोहाइड्रेट आप लेंगे, उतना ही ज्यादा आपका शरीर मांसपेशियों और लिवर में पानी स्टोर करेगा। लो कार्ब डाइट से आप हल्का महसूस करते हैं क्योंकि इससे वाटर वेट निकल जाता है।

चाय-कॉफी कम करें 

चाय-कॉफी से दिन की शुरुआत ना करें। इसकी जगह जीरा पानी, सौंफ पानी या वेजिटेबल स्मूदी ले सकते हैं।

पानी खूब पिएं-

इसमें कोई शक नहीं है कि पानी पीना कितना जरूरी है। ज्यादा पानी पीने से आपके शरीर से अतिरिक्त नमक निकल जाता है।

कार्डियो से मदद-

किसी भी व्यायाम के मुकाबले शरीर का वजन घटाने में कार्डियो से मदद मिलती है। रनिंग, जॉगिंग या कुछ खास व्यायाम से आपका वजन घटता है। टोन्ड लेग्स के लिए रस्सी कूदना भी अच्छा रहता है।