Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

पुजारा ने अपनी तकनीक को सही साबित किया

07-01-2019




सिडनी। ऑस्ट्रेलिया दौरे में शानदार बल्लेबाजी कर चेतेश्वर पुजारा ने साबित किया है कि उनकी तकनीक के साथ ही बल्लेबाजी का तरीका भी सही है। इस दौरे से पहले कम ‘स्ट्राइक रेट’ के नाम पर पुजारा को टीम में जगह नहीं मिल पाती थी। तब कहा जाता था कि वह बेहद धीमी गति से रन बनाते हैं। इसके बाद भी पुजारा ने अपनी शैली पर बने रहकर दिखाया है कि वह एक मैच विजेता बल्लेबाज हैं। यही कारण है कि अब युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी पुजारा की तरह मैदान में टिककर लंबी पारी खेलना चाहते हैं। पुजारा की शैली पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के समान है। विकेट बचाए रखकर पारी संवारना और गेंद को उसकी खूबी के अनुसार खेलना पुजारा का मूलमंत्र है, जिसे अब आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भी अपनाने करने के लिए तैयार हैं।टीम प्रबंधन के भी समझ में आ गया है कि पुजारा की गेंदबाजों को थका देने वाली पारियों के बिना वह टेस्ट मैच नहीं जीत सकते। पुजारा ने इस दौरे में अभी तक चार मैचों की सात पारियों में 74.42 की औसत से 521 रन बनाऐ हैं। इसमें तीन शतक शामिल हैं।

इंग्लैंड में खराब बल्लेबाजी के कारण भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था पर ऑस्ट्रेलिया में सही मायनों में पुजारा की बल्लेबाज के कारण ही भारतीय टीम बड़ा स्कोर बना पायी जिससे गेंदबाजों का मेजबान टीम के सभी विकेट लेने का अवसर मिला। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने भी माना है कि पुजारा की बल्लेबाजी ने अंतर पैदा किया जिससे उनकी टीम को सफलता नहीं मिल पायी।