Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

RSMSSB ने निकाली पुस्तकालयाध्यक्षों की बंपर भर्ती, यहां से करें आवेदन

22-05-2018




RSMSSB Librarian Recruitment 2018 के तहत राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए RSMSSB Librarian Grade III के पदों की भर्ती की जा रही है। इस RSMSSB Librarian Grade III Recruitment 2018 के तहत 700 पदों पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती की जानकारी बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट पर भी दी गई है। Librarian Recruitment 2018 का नोटिफिकेशन आप http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/FullAdvt_LibGrd3_2018_1609_21052018.pdf à¤²à¤¿à¤‚क पर क्लिक करके देख सकते हैं।


कुल 700 पदों की भर्ती
इस भर्ती में टीएसपी के 215 और नॉन टीएसपी के 485 पद शामिल हैं। बोर्ड ने भर्ती की विज्ञप्ति निकाल दी है लेकिन आवेदन प्रक्रिया एक माह बाद शुरू की जाएगी। बोर्ड के अनुसार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जून से हो सकेंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई है। RSMSSB Librarian Grade 3 Syllabus 2018 जल्द जारी किया जा रहा है। RSMSSB Librarian Recruitment 2018 Admit Card बोर्ड की वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे तथा RSMSSB Librarian Recruitment 2018 Exam अगस्त-सितंबर में प्रस्तावित है। इसके बाद RSMSSB Librarian Recruitment 2018 Result नवंबर दिसंबर तक जारी किए जा सकते हैं।