Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

क्रिकेट क्लब आफ इंडिया ने पुलवामा हमले के विरोध में इमरान की तस्वीर ढकी

17-02-2019





नई दिल्ली। क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने जवानों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में ब्रेबोर्न स्टेडियम में लगी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान की तस्वीर को ढ़क दिया है। बीसीसीआई की मान्य ईकाई क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के मुख्यालय ब्रेबोर्न स्टेडियम में दुनिया भर के महान क्रिकेटरों की तस्वीरें लगी हुई हैं। इनमें पाकिस्तान को 1992 विश्व कप में जीत दिलाने वाले कप्तान इमरान की भी तस्वीर भी है. जिसे पुलवामा में हुए हमले के विरोध में ढक दिया गया है।
सीसीआई की अध्यक्ष प्रेमल उदाणी ने कहा कि सीसीआई खेलों का क्लब है और हमारे यहां मौजूदा और अतीत के क्रिकेटरों की तस्वीरें हैं। हम मौजूदा घटनाक्रम पर इस तरीके से अपनी नाराजगी जताना चाहते थे। हमने अभी इसे ढक दिया है लेकिन कह नहीं सकते कि कब इस पर से पर्दा हटाया जायेगा। इमरान ने भारत के खिलाफ दो बार ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला हैं।