Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

ज्योतिष / रोज नहीं कर सकते तो हर मंगलवार को करें बजरंग बाण का पाठ, हनुमानजी को चढ़ाएं लाल फूल और लगाएं गुड़-चने का भोग

23-09-2019




 
 à¤¹à¤¨à¥à¤®à¤¾à¤¨à¤œà¥€ को प्रसन्न करने के लिए अनेक मंत्रों, स्तुतियों और आरती आदि की रचना की गई है। उन्हीं में से एक है बजरंग बाण। मान्यता है कि इसकी रचना तुलसीदासजी ने की है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, बजरंग बाण का पाठ रोज विधि-विधान से करना चाहिए। अगर ये संभव न हो तो सिर्फ मंगलवार को भी बजरंग बाण का पाठ किया जा सकता है। बजरंग बाण का पाठ कैसे करें, जानिए...

इस विधि से करें बजरंग बाण का पाठ...
- मंगलवार की सुबह स्नान आदि करने के बाद साफ कपड़े पहनकर एक लाल कपड़े पर हनुमान की मूर्ति या चित्र स्थापित करें।

- हनुमानजी को अबीर, गुलाल आदि चढ़ाएं और लाल फूल अर्पित करें। गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं तो पाठ के अंत तक जलता रहे।

- घर में बने शुद्ध घी के चूरमे का भोग लगाएं। अगर संभव न हो तो गुड़-चने का भोग भी लगा सकते हैं।

- इसके बाद बजरंग बाण का पाठ करना शुरू करें। पाठ समाप्त होने पर हनुमानजी के कष्टों का निवारण करने के लिए प्रार्थना करें।

- जिस घर में बजरंग बाण का पाठ होता है, वहां नेगेटिव एनर्जी नहीं टिक पाती और पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है।