Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

क्रिकेट प्रतिभा खोज ट्रायल्स का आयोजन 27 को भोपाल में

23-05-2018




 
भोपाल। मध्यप्रदेश के दूरस्थ इलाकों से क्रिकेट में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देष्य से मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा भोपाल में 27 मई को संभागीय मुख्यालय पर प्रतिभा खोज ट्रायल्स का आयोजन किया जा रहा है। यह केवल लड़कों के लिए है। 
उक्त ट्रायल्स के माध्यम से मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की सतत प्रशिक्षण योजना अंतर्गत संचालित केन्द्रीय एवं क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रवेश हेतु सूचीबद्ध किया जाएगा।
क्रिकेट प्रतिभाओं के चयन हेतु प्रथम श्रेणी के भूतपूर्व खिलाडिय़ों एवं अनुभवी प्रशिक्षकों का एक पेनल बनाया गया है, जो संभाग स्तर पर खुली प्रतियोगिता आयोजित कर उचित खिलाडिय़ों का चयन करेंगे। विस्तृत जानकारी संबंधित संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन मुख्यालय से भी ली जा सकती है। भोपाल में ट्रायल 27 मई को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के मैदान पर आयोजित किया जा रहा है। 
 
आवश्यक अर्हताएं
 
- 1 सितम्बर, 2003 के बाद जन्म लेने वाले खिलाड़ी ही ट्रायल्स में भाग ले सकेंगे।
- जन्मतिथि प्रमाण-पत्र हेतु जन्म प्रमाण-पत्र की छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
- ट्रायल हेतु रजिस्ट्रेशन चार्ज देय नहीं है।
- यदि कोई प्रतिभागी प्रथम चरण में सफल होता है तो उसे अगले चरण अथवा अंतिम चयन हेतु आमंत्रित किया जायेगा।
- संभागीय स्तर पर आयोजित ट्रायल्स हेतु खिलाडिय़ों को किसी भी प्रकार का दैनिक भत्ता एवं आवास व्यय का भुगतान नहीं किया जायेगा।
- क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र संभागीय स्तर पर उपयुक्त खिलाडिय़ों को सूचीबद्ध करेंगे।
- ट्रायल्स में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उचित क्रिकेट यूनीफार्म में उपस्थित होना अनिवार्य है। खिलाड़ी अपने साथ टोपी, टॉवेल व पानी बोतल जरूर रखें।