Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

भारत में सस्ते मिलेंगे वनप्लस 8 सीरीज के फोन!

22-04-2020





-कंपनी ने अभी तक नहीं किया कीमत का खुलासा
नई दिल्ली । अमेरिका में वनप्लस 8 सीरीज के नए फोन्स को काफी आक्रामक कीमत में लॉन्च किया गया, जिससे यह चीनी ब्रैंड फ्लैगशिप कैटिगरी में अपनी जगह बना सका। वनप्लस ने एक ट्वीट में बताया कि भारत में वनप्लस 8 सीरीज की कीमत 550 डॉलर (41,999 रुपये) से शुरू होगी। अमेरिका में वनप्लस 8 के बेस वेरियंट का दाम 699 डॉलर है। लेकिन ऐंड्रॉयड सेंट्रल के मुताबिक, इन दोनों वेरियंट की तुलना में थोड़ा क्लिच है। भारत में लॉन्च किया गया एंट्री-लेवल मॉडल कहीं और लॉन्च नहीं हुआ है। इसमें 8 जीबी रैम की जगह 6 जीबी रैम ही है। यह फोन भारत में ऐमजॉन पर उपलब्ध होगा। भारत में वनप्लस 8 सीरीज के सभी हैंडसेट्स की कीमत कम रखी गई है। 8 जीबी रैम/128 जीबी वनप्लस 8 को 100 डॉलर सस्ता यानी 44,999 रुपये (590 डॉलर) जबकि 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 150 डॉलर सस्ता यानी 49,999 रुपये (650 डॉलर) में लॉन्च किया गया है। वनप्लस 8 की खरीद पर भी भारतीय ग्राहक पैसे बचा पाएंगे। 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 54,999 रुपये (720 डॉलर) है यानी करीब 180 डॉलर की छूट दी गई है। वहीं 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 200 डॉलर सस्ता यानी 59,999 रुपये (785 डॉलर) में लॉन्च किया गया है।