Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

श्वेता बच्चन भी अब एक्टिंग की राह पर

23-05-2018





बॉलीवुड के शहंशाह बीग बी अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा जल्द ही अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं। यहां आपको बतला दें कि वो किसी फिल्म के लिए एक्टिंग करने नहीं जा रही हैं बल्कि वो अपने पिता  अमिताभ के साथ कल्याण ज्वैलर्स के ऐड में नजर आने वाली हैं। सूत्र बताते हैं कि यह ऐड जुलाई में ऑन एयर होगा। इस ऐड की शूटिंग पूरी कर ली गई है, जिसमें श्वेता सलवार-कमीज पहने नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि बिग बी अमिताभ 2012 से कल्याण ज्वैलर्स के ग्लोबल अंबैसडर हैं, लेकिन यह पहली बार है जबकि उन्होंने अपनी बेटी श्वेता के साथ एक्टिग की दुनिया में कदम रखा है। वैसे श्वेता ने हाल ही में अपनी आने वाली पुस्तक की भी घोषणा की हुई है। इसके साथ ही श्वेता अपने क्लोज सर्किल में डिजाइनर के तौर पर भी जानी जाती हैं। अब देखना यह है कि इस ऐड में उनकी अदाकारी क्या गुल खिलाती है, क्योंकि इसके जरिए वो एक्टिंग की दुनिया में और आगे तक जा सकती हैं।