Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

स्वीमिंग पूल में उतरीं करिश्मा वीडियो हुआ वायरल

23-05-2018





बिग बॉस से चर्चा में आईं अदाकारा करिश्मा तन्ना अपकमिंग शो नागिन-3 की वजह से अब सुर्खियों में हैं। इससे पहले उन्होंने ऐसा कुछ कर दिया है जिससे सोशल मीडिया पर उनकी ही चर्चा हो रही है। वैसे आपको बतला दें कि करिश्मा तन्ना ने स्वीमिंग पूल में अटखेलियां कीं जिसका वीडियो वायरल हो गया, यह अलग बात है कि इसे उन्होंने खुद अपने इंस्ट्रा एकांउट पर शेयर किया है। इससे यह समझा जा रहा है कि यह नागिन-3 का हिस्सा होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। इस वीडियो में वो अंडर वाटर स्विम करती नजर आ रही हैं।   à¤¬à¤¿à¤œà¥€ शेड्यूल से समय निकालकर स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए करिश्मा वाला वीडियो फैंस को खासा पसंद आया है। बहरहाल बात जब नागिन 3 का दूसरा प्रोमो लॉन्च होने की आती है तो जिक्र इससे पहले सीजन दो का भी हो ही जाता है। दरअसल मौनी राय ने नागिन में काम करके फैंस को बांधे रखा था अब देखना यह है कि करिश्मा तन्ना कितनी सफल हो पाती हैं। गौरतलब है कि नागिन सीरियल के पहले दो सीजन में मौनी रॉय और अदा खान मुख्य किरदार में थीं, जबकि कलर्स के इस सीरियल में नागिन का किरदार इस बार अनिता हसनंदानी निभाएंगी।