गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा जिला अंधत्व निवारण समिति नीमच की प्रशासनिक अनुमति एवं आर्थिक सहयोग व जिला प्रेस क्लब नीमच के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को गोमाबाई नेत्रालय परिसर में निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिलेभर के शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से 334 से भी ज्यादा मरीजों ने पहुंचकर नेत्र परीक्षण करवाते हुए शिविर का लाभ लिया। वहीं जिला प्रेस क्लब के पत्रकार साथी भी शिविर में पहुंचे और अपना नेत्र परीक्षण करवाते हुए निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का लाभ लिया। नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारंभ आइएमए अध्यक्ष डॉक्टर अशोक जैन सहित जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने भगवान धन्वंतरी जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित करते हुए की। नेत्र परीक्षण शिविर की शुरुआत सुबह 9 बजे से हुई। जहां शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया और फिर बारी-बारी से गोमाबाई नेत्रालय की चिकित्सकों की टीम द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया। शिविर मे सभी नेत्र रोगियों की नजर, चश्मे ,कालापानी , मोतियाबिंद, नासूर, पर्दे आदि की बीमारी की निशुल्क जांच कर उचित उपचार की सलाह दी गई। वही नेत्र परीक्षण के लिए शिविर में आए 180 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन लैंस प्रत्यारोपण के साथ गोमाबाई नेत्रालय में निर्धारित दिनांक 1 नवंबर से 7 नवंबर के बीच निशुल्क किया जाएगा। नेत्र परीक्षण शिविर के दौरान गोमाबाई नेत्रालय चिकित्सक डॉ पराग रामनानी, सहायक प्रबंधक मुकेश मेहता, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राहुल जैन, सचिव नवीन पाटीदार, कोषाध्यक्ष राजेश भंडारी, सुरेश सन्नाटा, हेमेन्द्र चिंटु शर्मा, महेश जैन, मनीष बागडी, अजय चौधरी, विष्णु मीणा, गोपाल मेहरा, सोनू भारद्वाज सहित जिला प्रेस क्लब के पत्रकार साथी उपस्थित थे।