Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

संस्कृत संगोष्ठी का आयोजन संपन्न

18-11-2022




नीमच। जिले में संस्कृत के उचित प्रसार एवं प्रसार के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सी के शर्मा की अध्यक्षता में शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के अंतर्गत संस्कृत संगोष्ठी का आयोजन हुआ इसमें संस्कृत विद्वान सम्मिलित हुए एवं अपने विचार विमर्श रखें जिला शिक्षा अधिकारी ने संस्कृत माध्यमिक शाला को हाई स्कूल संस्कृत शाला के रूप में क्रमोन्नत करने पर भी प्रकाश डाला साथ साथ ही साथ वैदिक गणित जैसे विषय को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने सुझाव दिया संस्कृत जिला प्रभारी भगवती लाल शर्मा ने हायर सेकेंडरी में अनिवार्य विषय के रूप में संस्कृत विषय लेने एवं बच्चों को मोटिवेट एवं प्रोत्साहित करने की बात रखी इस अवसर पर संस्कृत प्रेमी निर्मला अग्रवाल पूर्व प्राचार्य, राजराजेश्वरी वेद विद्यापीठ प्राचार्य विकास शर्मा, संस्कृत के विद्वान रामप्रसाद शर्मा, रितु शर्मा, नीला व्यास ,अलका भंडारी ,पुष्पांजलि तिवारी, मधुबाला पांडे, नयनतारा गोयल, कुसुम शर्मा, इत्यादि संस्कृत विद्वानों ने अपने विचार एवं सुझाव बैठक में रखें। एवं संस्कृत शाला के भौतिक स्वरूप के विकास के लिए एनजीओ हेल्पिंग हैंड्स सोशल वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधि सुनील खंडेलवाल, विश्वास खंडेलवाल, नीलेश गुप्ता, कपिल सिंहल एवं अन्य सभी पदाधिकारियों ने वैदिक गणित एवं संस्कृत के समुचित प्रचार प्रसार में पूरा सहयोग करने का विश्वास दिलाया एवं हाई स्कूल बिल्डिंग के भौतिक स्वरूप में नवाचार करने का पूरा सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की।