नीमच। बीते दिन जिला प्रशासन द्वारा सिंगोली क्षेत्र में की गई कार्रवाई के विरोध में बुधवार को सिंगोली युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बालकिशन धाकड़ मीडिया से रूबरू हुवे ओर जानकारी देते हुवे बताया कि ग्राम कवाई में मेरे व मेरे भाई कि सिंचित जमीन जिस पर चारो ओर बाउण्ड्री बनी होकर मोके पर चना, सरसो आदि फसले खडी थी ओर एक मकान बना हुआ था जिसे प्रशासन ने मनमाने तरीके से विधी विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बाउण्ड्री तोड़कर फसले नष्ट कर दी एवं मकान गिरा दिया। जिस जमीन पर प्रशासन ने कार्यवाही कि है वह हमारे द्वारा विधीवत् क्रय कि गई एवं रिकार्ड में हम भूमि स्वामी होकर कई वर्षो से कृषी कर रहे है शासन प्रशासन ने कभी भी हमें व पूर्व के स्वामीयों पर भी कोई अतिक्रमण की कार्यवाही नही की एवं हमें किसी प्रकार का कोई नोटिस सूचना आदि नही दिया गया। विधी विरुद्ध तरीके से हमें धमकाया गया की यह जमीन शासन की है और हमारी जमीन वन विभाग के सीमाडें में बताई गयी।
गौर करने की बात यह है कि वन विभाग व राजस्व की जमीन रिकार्ड पर है ओर मेरा व परिवार वालो का नाम भी राजस्व रिकार्ड में भूमी स्वामी के रूप में दर्ज है, उसके बावजूद गलत तरीके से सोलर प्लांट कंपनी को जमीन देने के लिए बिना नक्षे साथ में लाए बिना सीमाकंन किये कराये अवैधानिक व मनामानी कार्यवाही राजनैतिक रंजीश वश सोलर प्लांट को फायदा पहुचाने व हमें नुकसान पहुचाने के लिये कि गई है जो गलत है।जिसका हम पुर जोर विरोध करेगें। विधी व प्रक्रिया के विपरित हमें हमारी जमीन से जबरन हटाने की धमकी देने पर हमारे द्वारा जावद न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया गया। जिसकी तामील तहसीलदार सिंगोली व एस.डी.एम. को हो जाने के बाद भी विधी व प्रक्रिया का पालन किये बगैर भारी पुलिस बल के साथ खड़ी फसल को नष्ट कर हमें करीब 30 लाख रूपये का नुकसान किया है और कडी मेहनत से जो जमीन हमने हांक जोत कर तैयार कि उस बेशकिमती जमीन को मनमानी पूर्वक छीन कर सोलर प्लांट को दी जा रही है।
कार्यवाही उस समय की गई जब में मौके पर नही था ओर उज्जैन राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा में गया हुआ था। में गलत नही हूँ मेरे पास रिकार्ड मौजूद है। भुमी स्वामी हूँ। उद्योगपतियों को अवैध लाभ पहुॅचाने के लिए किसानो द्वारा तैयार की गई जमीने शासन प्रशासन विधी व प्रक्रिया के विरूद्ध कार्यवाही कर किसानो का नुकसान पहुचा रहे है जिस बाबत् कानूनी और लोकतांत्रीक तरीके से लडाई लडेगें। मेरे द्वारा पिछले कई दिनों से जनहीत में उठाये जा रहे मुददो के कारण मेरे विरूद्ध ये कार्यवाही की गई है। लेकिन में हताश और निराश होने वाला नही हुॅ किसानो के लिए जनता के हीत के लिए लडाई जारी रखूंगा।