नीमच। भारत के शीर्ष गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट विशेषज्ञ सर्जन में से एक डॉक्टर ईशान शाह जो वर्तमान में सुश्रुषा हॉस्पिटल अहमदाबाद गुजरात में कार्यरत है। वह आगामी 11 दिसंबर, रविवार को नीमच शहर के गांधीनगर, गुप्ता नर्सिंग होम के सामने, मनासा रोड स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल नीमच पर अपनी सेवाएं प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक देने जा रहे हैं। डॉक्टर ईशान शाह गुजरात के जाने-माने व अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध गैस्ट्रो सर्जन है। उनके द्वारा वर्तमान में 6 हजार से अधिक कैंसर की सफल सर्जरी की जा चुकी है। 10 हजार से अधिक लेप्रोस्कोपिक की सफल सर्जरी के अलावा 5 हजार से अधिक पित्ताशय की थैली की पथरी की सफल सर्जरी व 2 हजार से अधिक बेरिएट्रिक की सफल सर्जरी उनके द्वारा की जा चुकी है। डॉक्टर ईशान शाह वर्तमान में अहमदाबाद के सुश्रुशा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर है। जहां पर 80 बेड के अलावा 9 आईसीयू बेड और दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर के साथ गुजरात की सबसे बड़ी गैस्ट्रो सर्जरी यूनिट स्थापित है।
इसके अलावा डॉ ईशान शाह पुराने एनएचएल मेडिकल कॉलेज में सीनियर प्रोफेसर है। डॉक्टर शाह के कई शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं और सम्मेलनों में प्रकाशित किए गए हैं। उनके द्वारा अपेंडिक्स, हर्निया, पित्ताशय की पथरी, पेट के कैंसर का निदान एवं सारवार के अलावा अन्न नली, जठर, यकृत, स्वादुपिंड, बड़ी और छोटी आत से जुड़े रोग कैंसर की सारवार एवं ऑपरेशन किए जा चुके हैं। इसके अलावा दूरबीन से सर्जरी एवं बेरिएट्रिक सर्जरी करने में भी वह माहिर है।