नीमच। समाजसेवी एवं अखिल भारतीय श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस नई दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं महावीर इंटरनेशनल जयपुर के जनरल काउंसलिंग मेम्बर श्री शंभूदादा बम्ब के 71 वें जन्म दिवस पर उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर जरुरतमंदों को 71 कंबलों एवं 14 चद्दर नि:शुल्क वितरण किया। इस मौके पर अंत्योदय में एक दिन का भोजन गरीबों कराया गया। इस मौके व्यापारी संघ द्वारा कृषि उपज मंडी में शाल श्रीफल एवं पुष्पमालाओ से सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री बम्ब 40 वर्षो से लगातार समाज सेवा में अग्रणी होकर कार्य कर रहे है।