पंडित उमेश जोशी
नीमच l आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अपनी तैयारियो में जुट गई है,जनता के बीच मजबूत होने के साथ-साथ कांग्रेस ने संगठन को भी मजबूत करने का काम शुरू कर दियाl प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ स्वयं सभी जिलों में कांग्रेस के अच्छे नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंप रहें है l बुधवार शाम 10जिलों में जिला संगठन मंत्री की नियुक्ति कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रभारी संगठन चंद्रप्रभाष शेखर ने की है l नीमच जिले से कांग्रेस के जिला संगठन मंत्री के पद पर ब्रजेश मित्तल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है l कांग्रेस नेता ब्रजेश मित्तल अब प्रदेश कांग्रेस द्वारा मनोनीत जिला प्रभारी के साथ संगठन एवं जिला कांग्रेस की गतिविधियों के संबंध में समन्वय स्थापित करेंगे l वही श्री मित्तल जिले के सभी मंडलम, सेक्टर समितियों की बैठके कर आगामी विधानसभा चुनाव व कांग्रेस के अन्य कार्यों को लेकर उनके दायित्व तय करेंगे l गौरतलब है की ब्रजेश मित्तल कांग्रेस में 45 साल से सक्रिय राजनीती कर रहें है, वे कांग्रेस के निष्ठावान और सक्रिय नेता में शामिल है l श्री मित्तल अब तक कांग्रेस में एनएसयुआई अध्यक्ष, सेवादल अध्यक्ष,जिला कांग्रेस में उपाध्यक्ष, महामंत्री प्रवक्ता व कांग्रेस निर्वाचन प्रभारी के पद पर रहते हुए अपनी महत्ती जिम्मेदारी कांग्रेस संगठन के प्रति निभा चुके है l