Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

अडानी विल्मर लिमिटेड का कुपोषण और एनिमिआ के खिलाफ लड़ाई

19-01-2023




अडानी समूह और अडानी फाउंडेशन ने मिलकर 19 गॉवो में सुपोषण प्रोजेक्ट को लांच किया

नीमच। नीमच स्थित अडानी  विल्मर लिमिटेड ने कुपोषण और एनिमिआ के खिलाफ लड़ाई में अडानी समूह की सीएसआर शाखा अडानी फाउंडेशन के साथ मिलकर दिनांक 18 जनवरी 2023 को सुंदरम मैरिज गार्डन में नीमच जिले के 19 गॉवो में सुपोषण प्रोजेक्ट को लांच किया। इस प्रोजेक्ट के तहत कुपोषण एवं एनिमिआ को हटाने के सन्दर्भ में अडानी फाउंडेशन की सुपोषण संगिनी गॉवो में समुदाय और परिवार के स्तर पर जागरूकता बढ़ाने का कार्य करेंगी।  इस प्रोग्राम में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला परियोजना अधिकारी  श्री संजय भरद्वाज ने सुपोषण संगिनी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आपस में समंज्यस बिठाकर साथ काम करने पर बल दिया, उन्होंने ये भी बताया की ऐसे काम में बेसलाइन सर्वे आगे चलकर काम में दिशा देने का कार्य करती है। उन्होंने ख़ुशी जताते हुए अडानी के इस पहल की सराहना की और बताया की कुपोषण की इस लड़ाई में महिला एवं बाल विकास बिभाग हमेशा साथ देगा।  

कार्यक्रम की शुरुवात ज्योत जलाकर की गई जिसके बाद अडानी विल्मर के प्लांट हेड श्री शिव कुमार शाक्य ने अतिथितियों को सम्बोधन करते हुए उनका आभार व्यक्त किआ एवं बताया की अडानी विल्मर साल २०१६ से फार्च्यून सुपोषण प्रोजेक्ट भारत के बिभिन्न प्रांतों के लगभग 20 साइट्स पे कुपोषण के खिलाफ इस लड़ाई में काम कर रहा है। लगातार मिलते अच्छे नतीजों से अडानी विल्मर ने इसे अपना फ्लैगशिप कार्यक्रम बनाया और सीएसआर के माध्यम से अडानी फाउंडेशन द्वारा इसे क्रियान्वन किआ जा रहा है।  

अहमदाबाद से आये अडानी फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर ने बहुत ही गहराई से फार्च्यून सुपोषण कार्यक्रम पर प्रस्तुतीकरण कर बताया की किस तरह कुपोषण न सिर्फ भारत में बल्कि वैश्विइक स्तर पर एक बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है , जिसका असर आने वाली पीढ़ी पर तो पड़ेगा ही लेकिन आज ० से ५ साल के बच्चो को कैसे कुपोषण अपनी चपेट में ले रहा है। श्री यादव ने बताया की अगर सही समय पे अति गंभीर कुपोषित बच्चे को पहचान  कर लिया जाते तो उनके ठीक होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है, उन्होंने आगे ये भी बताया की कैसे सुपोषण संगिनी समाज में अपनी पहचान बना के कुपोषण के खिलाफ लड़ रही हैं और आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के साथ कुपोषण को चूनौती दे रही हैं।

प्रोजेक्ट  के लांच के मौके पे अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ प्रीति अडानी  द्वारा ज्ञापित सन्देश भी सुनाया गया जिसमे उन्होंने कुपोषण जैसे मुद्दे पर सामूहिक तौर पर समाज के हर वर्ग को आगे आने की जरुरत पर बल दिए।  इसी मौके पे अडानी विल्मर के एमडी और सीईओ श्री आंग्शू मल्लिक ने भी अपने सन्देश में बताया की अडानी विल्मर कैसे कुपोषण के मुद्दे पर देश के साथ खड़ा है और आने वाले समय में सुपोषण प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट के माध्यम से देश में कुपोषण के प्रति लोगो को जागरूक करने का निरंतर प्रयास करता रहेगा।

कार्यक्रम में आईसीडीएस के सीडीपीओ श्री टी सी महरा एवं आंगनवाड़ी सुपरवाइजर श्रीमती उमा शर्मा, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविकिया मिशन से श्री शम्भू मेधा, कृषि वज्ञान केंद्र के डॉ पुष्पेंद्र सिंह नरुका, शिल्पी वर्मा, जिला अस्पाताल के एनआरसी इंचार्ज डॉ योगेंद्र उपस्थित रहे।  प्रोजेक्ट एरिया में आने वाली २८ आंगनवाड़ी कार्वाकर्ता एवं २० आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  अडानी विल्मर के लगभग १५ सदस्य भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।