नीमच। गुजरात के जाने-माने एवं अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध गैस्ट्रो सर्जन डॉ शाह रविवार 22 जनवरी को नीमच में स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल पर सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक मरीजों को अपनी सेवा देंगे पिछले माह डॉ शाह ने मंदसौर का एक मरीज सीने मे जलन व पेट मे गैस की परेशानी से बहुत परेशान था पिछले महीने ओपीडी मे चेक़ करवाया अहमदाबाद मे एंडोस्कोपी करने के बाद वाल डैमेज था जिसका सफलता पूर्वक ओपरेशन किया गया उसके बाद आज वह मरीज पहले से बेहतर अनुभव कर रहा है साथ ही दैनिक जीवन आसानी से जी रहा है ज्ञात रहे कि डॉ शाह द्वारा 6000 से ज्यादा कैंसर की सफल सर्जरी 10,000 से ज्यादा लेप्रोस्कोपिक की सफल सर्जरी 5000 से ज्यादा पथरी की सफल सर्जरी 2,000 से ज्यादा बेरिएट्रिक की सफल सर्जरी अभी तक कर चुके हैं भारत के शीर्ष गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट विशेषज्ञ सर्जन में से एक है जो वर्तमान में सुरसा हॉस्पिटल अहमदाबाद गुजरात में स्थित और कार्यरत है 80 बेट नो आईसीयू बेड और दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर के साथ गुजरात की सबसे बड़ी गैस्ट्रो सर्जरी यूनिट है डॉक्टर शाह अहमदाबाद की पुरानी एनएचएल मेडिकल कॉलेज में सीनियर प्रोफेसर है डॉ शाह दवारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं और सम्मेलनों में कई शोध पत्र प्रकाशित किए हैं।