शिक्षा गौरव पुरस्कार प्राप्त करने वाले एकमात्र शिक्षाविद बने
नीमच | स्कूली शिक्षा में नवाचार के लिए प्रसिद्ध शहर के क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल के फाउंडर डायरेक्टर विकास मदनानी ने एक बार फिर नीमच का नाम राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है । यूनिवर्सल मेंटर्स एसोसिएशन द्वारा नेस्को, मुंबई में आयोजित 4th एजुलीडर्स समिट एंड अवॉर्ड्स में युवा शिक्षाविद विकास मदनानी को " शिक्षा गौरव पुरुस्कार '' से सम्मानित किया गया है । गौरतलब है कि संपूर्ण मालवा क्षेत्र से श्री मदनानी एकमात्र ऐसे स्कूल लीडर है ।जिनका चयन इस अवार्ड के लिए किया गया है । विकास मदनानी ने बताया कि क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल में किए गए शिक्षा नवाचार के आधार पर उन्हें इस राष्ट्रीय सम्मान के लिए चुना गया है । इस उपलब्धि से स्कूल के साथ- साथ नीमच का भी नाम रोशन हुआ है । शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे अथक समर्पण एवं मेहनत से शहर के विद्यार्थियों के लिए एक बेहतर भविष्य की नींव रखी जा रही है । शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा इस उपलब्धि पर मदनानी को हार्दिक बधाई दी गई ।