Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

पेट की सामान्य बीमारियों से भी कैंसर का खतरा- डॉक्टर ईशान शाह

21-01-2023




खान-पान और जीवनशैली सही न होने की वजह से अधिकांश लोगों में पेट से संबंधित बीमारियां

नीमच। खान-पान और जीवनशैली सही न होने की वजह से अधिकांश लोगों में पेट से संबंधित बीमारियां सामने आती हैं। जिसे अनदेखा करने पर बाद में यह जटिल रोग या कैंसर का रूप ले लेता है। अस्पताल की ओपीडी में हर दिन कई मरीज आते हैं। इसमें ज्यादातर मरीजों में पेट के विभिन्न अंगों में बड़ी समस्या व कैंसर, लिवर सिरोसिस की शिकायतें होती हैं। हर महीने पेट जुड़ी बड़ी सर्जरियां की जाती है। इसमें कैंसर के मरीज भी होते हैं। यह बात देश के प्रसिद्ध गेस्ट्रोसर्जन डॉ ईशान शाह ने नीमच शहर के दक भवन स्थित नटराज होटल में मीडियाकर्मियों से साझा की।  
डॉ. ईशान शाह ने कहा कि पेट से जुड़ी बीमारियाें की शुरुआत पेट फूलना, पाचन तंत्र की समस्या, भूख न लगना, वजन कम होना, लंबे समय से पीलिया की शिकायतें, खून की उल्टी आदि स्वास्थ्यगत परेशानियों से होती है। ज्यादा समय तक यह बीमारी हो तो इसका कारण है कि कोई न कोई गंभीर समस्या जरूर है। इसलिए लक्षण नजर आने पर समय पर चिकित्सकीय उपचार लेना जरूरी है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए दिनचर्या को सही करना जरूरी है। नियमित व्यायाम, योग करें और पौष्टिक आहार आहार लें। भारतीय खानपान और जीवन शैली इतनी प्रभावी है कि इसका पालन किया जाए तो पेट की अधिकांश बीमारियां सामने ही नहीं आएंगी।

अस्पताल में आते हैं ज्यादातर रेफरल केस

डॉ. ईशान शाह ने कहा कि सुरसा हॉस्पिटल अहमदाबाद गुजरात में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल होने की वजह से यहां प्रदेशभर से ही नहीं अन्य प्रदेशों के भी मरीज आते हैं। बड़ी बीमारियों को लेकर कई मेडिकल कॉलेज, एम्स व बड़े संस्थानों से मरीज रेफर होकर आते हैं। जिन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। हमारी कोशिश रहती है कि मरीज के यहां आने के बाद उन्हें हर तरह के इलाज की सुविधा मिले। और स्वस्थ होकर ही लौटे।
डॉ. ईशान शाह का कहना था कि व्यावहारिक तौर पर एक डॉक्टर को मजबूत होना चाहिए, लेकिन मरीज से आत्मीय व्यवहार भी जरूरी है। मरीज की बात को गंभीरता से सुनने के साथ ही डॉक्टर अगर उससे आत्मीय व्यवहार करे, तो इलाज में बड़ी सफलता हासिल होगी ही होगी, क्योंकि आत्मीय व्यवहार मरीज और उनके तीमारदारों को काफी राहत देते हैं।

ज्ञात हो की डॉक्टर ईशान शाह गुजरात के जाने-माने व अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध गैस्ट्रो सर्जन है। उनके द्वारा वर्तमान में 6 हजार से अधिक कैंसर की सफल सर्जरी की जा चुकी है। 10 हजार से अधिक लेप्रोस्कोपिक की सफल सर्जरी के अलावा 5 हजार से अधिक पित्ताशय की थैली की पथरी की सफल सर्जरी व 2 हजार से अधिक बेरिएट्रिक की सफल सर्जरी उनके द्वारा की जा चुकी है। डॉक्टर ईशान शाह वर्तमान में अहमदाबाद के सुश्रुशा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर है। जहां पर 80 बेड के अलावा 9 आईसीयू बेड और दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर के साथ गुजरात की सबसे बड़ी गैस्ट्रो सर्जरी यूनिट स्थापित है।
इसके अलावा डॉ ईशान शाह पुराने एनएचएल मेडिकल कॉलेज में सीनियर प्रोफेसर है। डॉक्टर शाह के कई शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं और सम्मेलनों में प्रकाशित किए गए हैं। उनके द्वारा अपेंडिक्स, हर्निया, पित्ताशय की पथरी, पेट के कैंसर का निदान एवं  सारवार के अलावा अन्न नली, जठर, यकृत, स्वादुपिंड, बड़ी और छोटी आत से जुड़े रोग कैंसर की सारवार एवं ऑपरेशन किए जा चुके हैं। इसके अलावा दूरबीन से सर्जरी एवं बेरिएट्रिक सर्जरी करने में भी वह माहिर है।  


चिकित्सक ने दिए कई स्वास्थ्य परामर्श -

- अगर पेट हमेशा फूला रहता है, गैस की समस्या है। तो लिवर में हेपेटाइटिस हुआ होगा। ज्यादा दिक्कत सामने आए तो जांच कराएं।

- अगर कब्ज रहता है, रात में नींद नहीं आती है तो अपनी दिनचर्या ठीक करें। खाने के साथ सलाद खांए। नींद की समस्या को लेकर आप चिकित्सक का दिखाकर ही दवाएं लें।

- पेट में हमेशा दर्द होने शिकायत रहती है तो सबसे पहले रोजमर्रा की कार्यशैली को सही करें। समय से भोजन ले, अधिक समय तक खाली पेट नहीं रहे।
- पेट में गैस की समस्या से परेशान है, भूख नहीं लगती है तो पेट में गैस बनने का सबसे कारण हमारी लाइफ स्टाइल होती है,जिससे गैस बनना शुरू हो जाता है।

- पेट साफ नहीं होता है तो सबसे पहले खाने में फाइबर युक्त डाइट रखें।
- फिशर की समस्या से परेशान है तो खाने में सलाद से लेकर मौसमी फल का सेवन अधिक करें, कम से कम दिन में चार से पांच शामिल करे, जल्द राहत मिलेगी।