कांग्रेस कमेटी ने कई जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं अध्यक्षों की नियुक्ति की
नीमच। विधानसभा चुनावों से पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में जिलाध्यक्षों की घोषणा की है। जिले में कांग्रेस की कमान नीमच के वरिष्ठ नेता अनिल चौरसिया को सौंपी गई है। पार्टी संगठन की कमान संभालने के बाद उनके सामने विधानसभा चुनाव की बड़ी चुनौती रहेगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेनू गोपाल के हस्ताक्षर से एक सूची जारी हुई। इसमें नीमच जिले में कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष के रुप में नीमच के वरिष्ठ नेता एवं सेवादल में पदाधिकारी अनिल चौरसिया को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस फैसले के बाद कांग्रेस में राजनीतिक हलचल तेज हो गई। गौरतलब है मप्र कांग्रेस में भारी भरकम कार्यकारिणी का ऐलान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ की अध्यक्षता में 50 उपाध्यक्ष और 150 महासचिव बनाए जाने के साथ 64 नए जिलाध्यक्ष भी बनाए गए है। रविवार देर शाम यह लिस्ट जारी की गई है, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ़ से यह लिस्ट जारी की गई है, जिसे तत्काल प्रभावी माना गया है, प्रदेश में कुल 52 जिले हैं परंतु कांग्रेस पार्टी में शहर और ग्रामीण के जिला अध्यक्षों की अलग-अलग नियुक्ति की जाती है।