Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

बच्चों से भरी स्कूल बस पर लट्ठ व पत्थरों से हमला, गांव के लोगों ने निकाला बच्चो को निकाला बस से बाहर

23-01-2023




(मयूर मेहता)
 
जीरन। हर्कियाखाल - कोटरी स्थित स्कूल नवचेतन विधा निकेतन की बस शाम को चार बजे छुट्टी के पश्चात बच्चों को छोड़ने के लिए पास के ही ग्राम बांसखेड़ा में  बच्चों को उतार कर आगे बढ़ी उसके बाद  किसी व्यक्ति व महिला द्वारा बच्चों से भरी बस पर लाठी व पत्थरों से हमला किया | पास  ही में चल रही शादी समारोह से महिलाएं दौड़ कर आई और बच्चों को सही सलामत बस से निकाला महिला व्यक्ति वहां से मौका देखकर फरार हो गए।
गाड़ी में कांच फूटने से तीन चार बच्चों को चोटे लगी उसके बच्चों को गाड़ी से उतारकर डरें सहमे  बच्चों को गांव वालों ने पानी पिलाया। उसके बाद संचालक व स्कूल स्टाफ बच्चों को लेकर जीरन थाने पहुंचे।
जीरन थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई व वह बच्चों का पुलिस प्रशासन ने मेडिकल करवाया बच्चों के परिजनों को पता चलने के बाद थाने में परिजनों का जमावड़ा हो रहा था उक्त महिला व आदमी पर कार्रवाई चालू थी।