Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

5 दिवसीय अखिल भारतीय बंजारा समाज महा कुंभ के लिए नीमच से रवाना हुए समाज जन

28-01-2023




नीमच। प्रवासी समुदाय एवं अखिल भारतीय धर्म जागरण समन्वय के नेतृत्व में गोदरी तहसील जामनेर जिला जलगांव महाराष्ट्र में 25 जनवरी से 30 जनवरी तक पांच दिवसीय अखिल भारतीय हिंदू गोर बंजारा लबाना नायकडा एवं बामनिया बंजारा समाज का महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रदेश सहित अन्य जिलों के बंजारा समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं इसी कड़ी में नीमच से भी बंजारा समाज के लोग शनिवार को स्थानीय दशहरा मैदान से महाकुंभ में शामिल होने गोदरी के लिए वाहनों से रवाना हुए। प्रांत संयोजक मोहनलाल खींची ने जानकारी देते हुए बताया कि गोदरी में पांच दिवसीय बंजारा समाज का महाकुंभ आयोजित हो रहा है जिसमें देशभर के लगभग 10 लाख से अधिक बंजारा समाज के लोग एकत्रित हो रहे हैं और आज वहां पर विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक चीजों का वर्णन भी किया जा रहा है इस आयोजन में मुरारी बापू शंकराचार्य जी योगी आदित्यनाथ जी साध्वी ऋतंभरा जी श्री श्री रविशंकर प्रसाद जी एवं दक्षिण भारत की अंबाजी माता व संगठन के अधिकारी भी भाग ले रहे हैं इस आयोजन में शामिल होने के लिए देशभर के अतिरिक्त नीमच रतलाम उज्जैन देवास धार सहित अन्य जिलों के समाज जन बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं जहां समाज की उन्नति एकता व सर्वांगीण विकास के लिए विचार विमर्श किया जाएगा साधु संतों का आशीर्वाद मिलेगा और संगठन के प्रमुखों का मार्गदर्शन भी वहां प्राप्त होगा। आयोजन में शामिल होने के लिए मालवा प्रांत से भी करीब 8 से 10 हजार लोग आज वाहनों के माध्यम से रवाना हुए हैं।