डेढ़ साल पहले हो चुका तबादला, उसके बाद भी जमे हुए तहसीलदार
नीमच। तहसीलदार विवेक गुप्ता के स्थानांतरण का मुद्दा शुक्रवार को प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर के समक्ष भी उठा चर्चा के दौरान मीडियाकर्मियों ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले तहसीलदार गुप्ता का तबादला हो चुका है,लेकिन वे अभी जमे हुए हैं, जबकि सहायता राशि जारी करने के संबंध में उन पर आरोप भी लग चुके हैं,पर जांच में नाजीर को दोषी ठहरा दिया गया।
इस पर प्रभारी मंत्री मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बता दें कि शुक्रवार को देर शाम होटल राज पेलेस में भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक थी, जिसमें भाग लेने प्रमारी मंत्री उषा ठाकुर भी आई थी। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की,जिसमें मीडियाकर्मियों ने प्रभारी मंत्री से कहा कि नीमच में क्या भाजपा में गुटबाजी चल रही है। मीडिया कर्मियों ने इसके कुछ उदाहरण भी दिए, जिस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि भाजपा बहुत अनुशासित पार्टी है, जिसमें गुटबाजी का कोई सवाल नहीं है,जिसे संगठन जो जिम्मेदारी देता है,उसे निभाया जाता है। जो गड़बड़ी करता है या करेगा, उसके लिए संगठन में कोई जगह नहीं है।
मीडिया कर्मियों ने प्रमारी मंत्री के समक्ष जावद के एक आत्महत्या प्रकरण का भी मुददा उठाया, जिसमें बताया कि पुलिस ने अब तक मृतक के सुसाईड नोट का खुलासा नहीं किया है, जिस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है,लेकिन इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से चर्चा की जाएगी।
जिले में पर्यटन की दृष्टि से महत्वपपूर्ण मंदिरों को विकसित करने के प्रश्न पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग के बजट की भी सीमाएं होती है,जैसे हम हमारे घर का बजट लेकर चलते हैं,उसी अनुरूप विभाग का बजट भी रहता है,बावजूद इसके हमने प्रदेश की सभी विधानसभाओं में एक-एक-दो-दो मंदिर को चुना है, जिन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकसित करेंगे।