नीमच से इंदौर 340 और दिल्ली का 815 किराया निर्धारित, सभी बसों में उपलब्ध रहेगी सूची
नीमच। नीमच परिवहन विभाग ने सभी रुट की बसों की किराया सूची जारी कर दी है, जिसमें नीमच से इंदौर 340, दिल्ली 815, भैसौदा मंडी 120, सिंगोली 115, साठखेड़ा 218 व सुवासरा किराया 251 रूपए किराया निर्धारित किया गया है।
खास बात यह है कि किराया सूची में डीजल के बढ़ते दामों का असर देखने को मिला है हालांकि किराया सूची जारी होने से अब बस कर्मचारी यात्रियों से तय किराए के अलावा अधिक किराया नहीं वसूल नहीं कर पाएंगे।
उल्लेखनीय है कि लंबे समय से यात्रियां की शिकायत थी कि निजी बस संचालकों को द्वारा अधिक किराया वसूला जाता है, जिसके मददेनजर 27 जनवरी को जिला परिवहन अधिकारी ने नीमच से निकलने वाली सभी रूटों की बसों का किराया तय कर दिया है। ऐसे में अब बस ऑपरेटर निर्धारित किराए से अधिक नहीं वसूल पाएंगे, उन्हें किराया सूची बस में चस्पा करना होगी।
लंबी दूरी की बसों में सीट और स्लीपर बसों का किराया तय
आरटीओ कार्यालय से जारी सूची के अनुसार नीमच से अहमदाबाद जाने के लिए सीट 505, रस्लीपर 705, नीमच से दिल्ली सीट 815, स्लीपर 1135, नीमच से हरिद्रार सीट 1130, स्लीपर 1580,नीमच से जयपुर सीट 505,स्लीपर 705, नीमच से राजकोट सीट 815, स्लीपर 1135, नीमच से सूरत सीट 815, स्लीपर 1135, नीमच से बड़ौदा सीट 505, स्लीपर 705, नीमच से उज्जैन सीट 267,स्लीपर 370,नीमच से इंदौर सीट 340, स्लीपर 475 व नीमच से भोपाल सीट 565 व स्लीपर 785 रुपए किराया निर्धारित किया गया है।
नीमच से व्हाया भानपुरा, सुवासरा रुट
नीमच से गिरदौड़ा,16 रूपए, रेवलीदेवली 20 रुपए,बोरखेड़ी 26 रूपए,जवासा 28 रूपए,सावन 32 रुपए,मनासा 42 रुपए, ढंढेरी 52 रूपए,कुकड़ेश्वर 58 रुपए, कुंडालिया 66 रूपए,जन्नौद 72 रुपए ,रामपुरा 82 रूपए, चंदरपुरा 92 रूपए,बेसला 101 रुपए, रावलीकुड़ी 117 रुपए,गांधीसागर 132 रूपए, प्रेमपुरिया 147 रुपए,बड़दिया 152 रुपए,हमीरगढ़ 160 रूपए,मानपुरा 175 रूपए,दुधाखेड़ी 185 रूपए,भैसोदामंडी 200 रूपए,गरोठ 201 रुपए, साठखेड़ा 218, शामगढ़ 231रुपए व सुवासरा का 251 रुपए किराया तय किया गया है।
नीमच से सिंगोली रोड पर तय किया किराया
परिवहन कार्यालय से उपलब्ध सूची के अनुसार नीमच-सिंगोली रोड पर नीमच से मालखेड़ा 11 रुपए, नेवड़ 20 रुपए, मोड़ी 25 रुपए, सरवानिया महाराज 31 रुपए, मोरवन 40 रूपए, जनकपुर 43 रूपए, दड़ौली 48 रुपए, दुधतलाई 55 रूपए, डीकेन 60 रूपए, रतनगढ़ 75 रूपए, उमर 85 रूपए, जेतलिया 88 रुपए या 93 रूपए, आंतला मोड़ 100 रूपए, झांतला 105 और सिंगोली 115 रूपए किराया घोषित किया गया है। नीमच से कनावटी 9 रुपए, इंगलावदा 10 रूपए, सुवाखेड़ा 15 व जावद का 25 रुपए किराया निर्धारित किया गया है।