Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

हायर सेकेण्डरी स्कूल में शिक्षक पर छात्राओं के साथ छेड़ छाड़ करने पर कारवाई, स्कूल प्राचार्य को हटाने की मांग

28-01-2023




नयागांव। शासकिय हायर सकेण्डरी स्कूल नयागांव मे शनिवार को सुबह 10-30 बजे स्कूल में छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाला शिक्षक पहुचा कि स्कूल में पड़ने वाली छात्राओ का सब्र का बांध फूट पड़ा और छात्राओ व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुच कर शिक्षक को पुलिस के सुपुर्द किया स्कूल के शिक्षक श्यामसुंदर पिता ओमप्रकाश निवासी निम्बाहेड़ा पर पुलिस चौकि नयागांव पर नाबालिक लड़कीयो के साथ छेड़कानी करने पर धारा354, 506,509आई पी सी की धारा 7/8एक्ट के तहत कायमी कर जांच  प्रारम्भ कि गई |इससे पूर्व शिक्षक पर  कारवाई कि मांग कि लेकिन कारवाई के लिए महिला पुलिस अधिकारी  के लेट पहुंचने पर आक्रोषित छात्र छात्राओ ने शिक्षक की कार को क्षति ग्रस्त कर दी वही प्रार्चाय सीमा सोनी के खिलाफ भी स्कूल छात्र छात्राओं में भारी आक्रोष था छात्र छात्राओं का कहना था कि हम किसी की शिकायत करते तो टीसी देने व प्रेक्टिकल एग्जाम में नम्बर कम देने कि धमकी दी जाती है वही नगर सहित उपस्थित लोगो का कहना था कि जबसे यह प्रार्चाय सीमा सोनी ने पद सम्भाला है तब से स्कूल कि पढ़ाई सहित सारी व्यवस्था स्कूल की बिगड़  गई है छात्र छात्राओं ने इनको  भी हटाने की मांग की है इधर महिला  पुलिस जांच करने में जुटी हुई है छात्र छात्राओं से पूछताछ कि हैं इस घटना क्रम के बारे में प्रार्चाय सीमा सोनी से जानकारी जानना चाहि तो कुछ नहीं बोली और कहा जिला शिक्षा अधिकारी आ रहे हैं और स्कूल का गेट लगा दिया गया वही माहौल बिगड़ते स्कूल की छुट्टी कर दी गई।