नीमच। श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज नगर सभा भवन पर गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज निर्धारित समय 10.30 प्रातः फहराया गया, ध्वज का वन्दन राष्ट्र गीत के साथ नगर सभा अध्यक्ष द्वारा किया गया इस अवसर पर युवक संघ अध्यक्ष भी उपस्थित रहे ।
ध्वज वंदन उपरांत गौतम ऋषि की पूजा अर्चना कर प्रशाद का भोग लगाकर सभी उपस्थित सदशयो को वितरण किया गया ।
इस पावन अवसर पर अपने उदबोधन में श्री हरीश उपाध्याय द्वारा देश की स्वतंत्रता दिलाने वाले सीमा पर तैनात सेनिको को नहीं भूलने व इस कड़ाके की ठंड में भी कर्तव्य पर उपस्थित होने की सराहना की ।
इस अवसर पर नगरसभा के संरक्षक श्री रामदयाल जी जोशी द्वारा भी अपने मन के उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि नवीन पीढ़ी अपने वास्तविक कार्य (पूजा, अर्चना, हवन आदि) से विमुख हो रहे है जिससे यह कार्य अन्य वर्ग द्वारा किया जाना या उन पर निर्भर होना पड़ रहा है, अतः प्राथमिकता से इस पर वर्तमान में नई पीढ़ी को ध्यान दिया जाना चाहिए।
अंत मे उपस्थित सभी नगरसभा सदस्यों का इस अवसर पर भवन पर उपस्थित होने का आभार अध्यक्ष डॉ बृजेन्द्र प्रसाद शर्मा द्वारा व्यक्त किया। स्वल्पाहार की व्यवस्था युवक संघ द्वारा की गई।
इस पावन अवसर पर अपने उदबोधन में श्री हरीश उपाध्याय द्वारा देश की स्वतंत्रता दिलाने वाले सीमा पर तैनात सेनिको को नहीं भूलने व इस कड़ाके की ठंड में भी कर्तव्य पर उपस्थित होने की सराहना की ।
इस अवसर पर नगरसभा के संरक्षक श्री रामदयाल जी जोशी द्वारा भी अपने मन के उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि नवीन पीढ़ी अपने वास्तविक कार्य (पूजा, अर्चना, हवन आदि) से विमुख हो रहे है जिससे यह कार्य अन्य वर्ग द्वारा किया जाना या उन पर निर्भर होना पड़ रहा है, अतः प्राथमिकता से इस पर वर्तमान में नई पीढ़ी को ध्यान दिया जाना चाहिए।
अंत मे उपस्थित सभी नगरसभा सदस्यों का इस अवसर पर भवन पर उपस्थित होने का आभार अध्यक्ष डॉ बृजेन्द्र प्रसाद शर्मा द्वारा व्यक्त किया। स्वल्पाहार की व्यवस्था युवक संघ द्वारा की गई।
इस अवसर पर संरक्षक श्री रामेश्वर जी पुरोहित, ओम जी पुरोहित, पंडित भागीरथ जी, पंडित योगेन्द्र पुरोहित (अध्यक्ष युवक संघ), मयंक उपाध्याय, मनीष शर्मा,जी. एस. शर्मा (अजमेर), विनोद जोशी, विनोद शर्मा, देवेन्द्र शर्मा धर्मेन्द्र शर्मा, डॉ विनोद शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, दिपेश शर्मा (प्रगति स्कूल), रोहित शर्मा, अम्बालाल श्रोत्रिय, महिला मंडल संरक्षक राजकुमारी शर्मा, संरक्षक कांता पुरोहित, ममता पंचारिया, शकुंतला शर्मा, सुधा शर्मा, दुर्गा शर्मा, निकिता शर्मा आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की सभी उपस्थित सदस्यों ने सराहना की ।