Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

प्रशासन की कार्यवाही से नाखुश ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, शुरू किया आमरण अनशन

28-01-2023




नीमच। जिले के सिंगोली तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम कवाई में जिला प्रशासन की कार्रवाही के बाद किसानों में आक्रोश पनपता दिखाई दे रहा था। जिसके चलते शनिवार दोपहर कांग्रेस नेता सत्तु पाटीदार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान जिला कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे है। जहां उनके द्वारा धरना प्रदर्शन शुरू किया गया।सभी किसान जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से नाखुश है। ज्ञात हो कि शनिवार अलसुबह प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पुलिस बल व संसाधनों सहित सिंगोली क्षेत्र के ग्राम कवाई पहुंची थी जिसके बाद ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए करीब 40 बीघा अतिक्रमण की हुई भूमि को मुक्त कराया गया। और खड़ी फसल को बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही के दौरान मौके पर एएसपी सूंदर सिंह कनेश, एसडीएम शिवानी गर्ग, एसडीओपी रामतिलक मालवीय सहित नीमच, जावद, रतनगढ़ और सिंगोली सहित अन्य थानों का पुलिस बल मौजूद रहा था। प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में किसानों ने भी अपना प्रदर्शन शुरू करते हुए कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना दिया है पीड़ित किसान बालकिशन धाकड़ ने कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर और सत्यनारायण पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोलर प्लांट के नाम पर प्रशासन किसानों की जमीन हड़पना चाहती है और किसानों की खरीदी हुई जमीन पर कब्जा करने की नियत से आज जिला प्रशासन द्वारा भाजपा नेताओं के दबाव में कार्रवाई कर किसानों को बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है हमारी प्रशासन से यही मांग है कि आज किसान का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाए और जब तक किसान को न्याय नहीं मिलता तब तक पीड़ित किसान के साथ कांग्रेस नेता भी यहां आमरण अनशन पर बैठेंगे।