नीमच। नीमच जिले के सिंगोली तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम कवाई में शनिवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध अतिक्रमण हटाया साथ ही वहां अपने अधिपत्य का सूचना बोर्ड भी लगाया गया। जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन आज पूरे दलबल के साथ प्रातः 5:00 बजे ग्राम कवाई स्थित बालकृष्ण धाकड़ के खेत पहुंचा जहा 4 जेसीबी मशीन की सहायता से 8 हेक्टेयर में खड़ी चने और जो की फसल को नष्ठ किया।साथ ही खेत के चारो तरफ बनी पत्थर की बाउंड्री वॉल को भी तोड़ा गया।और जमीन पर विद्युत ग्रिड के लिए आरक्षित भूमि का बोर्ड भी लगा गया है इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक एस एस कनेश जावद एसडीएम शिवानी गर्ग, एसडीओपी रामतिलक मालवीय,तहसीलदार राजेशसोनी,नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी, राजस्व गिरदावर सुरेश निर्वाण,पटवारी सुरेंद्र सिंह, मनासा टीआई आर सी दांगी,सिंगोली टी आई कै सी चौहान,रतनगढ़ टी आई शिव यादव सहित नीमच जिले के विभिन्न थानों का बल और राजस्व अमला मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि इससे पूर्व भी कुछ दिन पहले खेत पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों को बालकृष्ण धाकड़ के परिजन और अन्य किसानों से विवाद की स्थिति पैदा हुई थी और अमले को बिना कार्यवाही के लौटना पड़ा था।जिस को देखते हुवे शनिवार को किसी भी विवाद की स्थिति से निपटने के लिए जिले से 80 से अधिक पुलिस जवान और विभिन्न थानों के टिआई भी मौजूद थे जिनकी तेनादगी में उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया।