नीमच। प्रकृति के रंग सूर्य चंद्रमा आदि किसी भी वस्तु को धर्म के नाम पर बांटना साक्षात परमात्मा का अपमान करने के समान है उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने वृंदावन गौशाला के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते कहा कि गोवंश आदि प्राणी समान भाव से प्रदान करते हैं तो उनको सांप्रदायिक नजरिए से क्यों देखा जाता है।
उन्होंने कहा कि आपस में बांटने और बांटने की प्रक्रिया मानवता के टुकड़े टुकड़े करने का षड्यंत्र है जो हिंसा की जननी है। मुनि कमलेश ने बताया कि प्रकृति के प्रत्येक प्राणी का अनंत उपकार हमारे ऊपर है उनके रक्षा की बात करके हम उन पर एहसान नहीं कर रहे हैं बल्कि उनकी रक्षा में ही हमारी रक्षा है।
राष्ट्रसंत ने स्पष्ट बताया कि प्रकृति की हर वस्तु माणक मोती से भी अनमोल है उसका कोई विकल्प नहीं है। जैन संत ने कहा कि मानव स्वार्थ और विलासिता में डूब कर प्रकृति पर राक्षस बनकर कहर ढा रहा है प्रकृति की रक्षा करना परमात्मा की रक्षा करने के समान है।
अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली महिला शाखा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रानी राणा आशा सांभर रेखा भामावत जतन घोटा प्रियंका पितलिया रेखा चौधरी मंजू कांठेड़ मंजू पिपलिया मंडी ने ग्राम सरपंच प्रह्लाद सिंह चौहान जनपद सदस्य महेंद्र सिंह शक्तावत विनोद जैन रमेश मेहता महेश वीरवाल का स्वागत किया श्री जैन दिवाकर गुरु कमल गौ सेवा समिति द्वारा गौशाला का संचालन किया जाएगा सरपंच ने माता की स्मृति में एक कमरा बनाने की घोषणा की जनपद सदस्य ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया साथ ही नीमच जीवन चल्दू सभी का सहयोग रहा आगे भी गौशाला की गतिविधियो में सभी का यथासंभव प्रयास रहेगा 5 मार्च को जमुनिया कला में प्रस्तावित गौशाला का मुनि कमलेश अवलोकन कर जैन दिवाकर भवन गांधी वाटिका नीमच में विराजित रहेंगे शाम को 4:00 बजे कनावटी पधारेंगे 6मार्च को प्रातः 10:00 जिला जेल कनावटी में अधिकारियों के द्वारा श्री गोपाल गुरु कमल गौशाला का राष्ट्रसंत के सानिध्य में उद्घाटन किया जाएगा 11:00 बजे मुनि कमलेश के सानिध्य में ज्ञानोदय हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन मुनिकमलेश के सानिध्य में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी पूर्व सांसद जैसी अग्रवाल दिल्ली सांसद सुधीर गुप्ता विधायक दिलीप परिहार अखिल भारतीय जैन जिला के विचार मंच से नई दिल्ली के संरक्षक उमराव ओस्तवाल मुंबई के कर कमलों द्वारा किया जाएगा उक्त जानकारी अस्पताल के चेयरमैन एवं दिवाकर मंच मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री अनिल चौरसिया ने प्रदान की।