नीमच I शहर में लायन डेन में दिनांक 2 मार्च से 14 मार्च 2023 तक हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन चल रहा है । एक ही छत के नीचे कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की समस्त हस्तशिल्प कला की श्रृखंला यहां मिल रही हैं I हस्तकला में उच्च गुणवत्ता की वस्तुएं शहरवासियों को बेहद पसंद आ रही है।
शहरवासियों के लिए इस बार प्रदर्शनी में आयुर्वेदिक दवाइयां अनुभवी वेदों द्वारा निशुल्क नाड़ी परीक्षण इसके अलावा जम्मू कश्मीर की पशमीना शॉल सिल्क साड़ी, बनारस के नक्काशीदार सूट साड़ी एवं आकर्षक दुपट्टे, हैंडलूम की चादर जयपुर की आकर्षक कुर्तियां रेपराउंड, स्कर्ट एवं 20 ग्राम की प्रसिद्ध जूती, चप्पल दिल्ली एवं मुंबई की इमिटेशन ज्वेलरी, मेरठ के खादी के शर्ट, कुर्ता पायजामा महिलाओं के लिए विशेष कश्मीरी कढ़ाई दार कुर्तियां एवं खादी की कुर्तियां बटिक प्रिंट में सूट, साड़ी, गाउन कुर्ती, प्लाजो चंदेरी एवं माहेश्वरी में प्रिंटेड साड़ियां, सूट उचित दाम पर उपलब्ध है हस्तकला मेले में नीमच शहर के अलावा आसपास से भी बड़ी संख्या में लोग यहां की गुणवत्ता व व्यवहार के चलते आ रहे हैं।