अमेरिका, मुम्बई, दिल्ली, अहमदाबाद से पूर्व छात्र पहुंचे थे नीमच
नीमच। केंद्रीय विद्यालय नीमच के पूर्व छात्र (बेच वर्ष १९९१) अपने बचपन की यादों को ताजा करने ३२ साल बाद जुटे। कोई अमेरिका से यहां पहुंचा था तो किसी ने मुम्बई और दिल्ली से नीमच तक की दौड़ लगाई थी। दो दिनों तक पूर्व छात्र नीमच में रहे और स्कूल के समय को नजदीक से अनुभव किया।
डॉ. मनीषी मेहता और सुमित पोरवाल के नेतृत्व में केंद्रीय विद्यालय (आज क्रमांक एक) के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह आयोजित हुआ। पहले दिन केवी नीमच के पूर्व छात्रों ने सीआरपीएफ ऑफिसर्स मैस में गेट टुगेदर किया। इसी शाम संगीतमय कार्यक्रम में शिरकत की। दूसरे दिन ५ मार्च को सभी पूर्व छात्र सीआरपीएफ परिसर पहुंचे और वहां बिताई बचपन की यादों को ताजा किया। परिसर में स्थित पूर्व केवी स्कूल भवन भी देखा। शाम को केवी स्कूल में पूर्व छात्र मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूल में हिन्दी के वरिष्ठ शिक्षक रहे हरीशचंद्र नागदे और पीसी शर्मा को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। शिक्षकों ने अपने अनुभवों को सभी के साथ सांझा किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य आशीष कुमार दीक्षित विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान पूर्व छात्र मुकेश सहारिया, मनीषी मेहता, मनीष पारिख, कमलेश सिंह, मनु सत्संगी, सुमित पोरवाल, सुधीर जोशी, चंद्रेश जैन, रश्मि त्रिवेदी उपाध्याय, नीलू जसवाल, सुशील जैन, बाबूराम छत्री, वरिष्ठ पूर्व छात्र मुकेश पाटीदार, अमित गोयल, प्रवीण पोरवाल, जूनियर छात्र योगेश पंत आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रश्मि त्रिवेदी ने किया।