Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

शहरवासियों को लुभा रही लायंस डेन में लगी हस्तकला प्रदर्शनी

10-03-2023




बनारस की नक्काशीदार सिल्क साड़ियां एवं सूट, हैंडलूम की चादर विशेष आकर्षण का केंद्र
 
नीमच। लायंस डेन गोमाबाई नेत्रालय के सामने नीमच  में चल रहे "हस्तकला" हस्तशिल्प एवं हथकरघा प्रदर्शनी में देश भर से आए शिल्पकार एवं बुनकरों द्वारा ग्राहकों को 20% की विशेष छूट साथ ही विशेष उपहार लकी ड्रा के माध्यम से दिया जाएगा, इस अवसर का लाभ लेते हुए ग्राहकों द्वारा जमकर खरीदी की गई, लखनऊ के चिकन वर्क के कुर्ते एवं अनुभवी वेदों द्वारा निशुल्क नाड़ी परीक्षण, आयुर्वेदिक जड़ी बूटी दवाइयां ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं
प्रदर्शन में हैदराबाद रियल पर्ल्स,स्टोन नेकलेस दिल्ली की ऑक्सिडाइज जर्मन सिल्वर ज्वेलरी, एवं मेरठ के खादी शर्ट एवं कुर्ता पाजामा, कश्मीरी वर्क के कुर्ती की जमकर खरीदी भी की गई प्रदर्शनी के आयोजक हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट आर्टिजन वेलफेयर सोसाइटी इंदौर की संचालक प्रिया पुरोहित ने बताया कि इस प्रदर्शनी में बाटिक प्रिंट के सूट, एवं जयपुर की जूती मेरठ के खादी शर्ट एवं कुर्ते खासकर महिलाओं के लिए रेडीमेड की आकर्षक कुर्तियां एवं पैंट प्लाजो का विशेष कलेक्शन उपलब्ध है यह आयोजन 16 मार्च तक रहेगा इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिल्पीओ एवं बुनकरों द्वारा निर्मित हस्तकला को सीधे कम दामों पर ग्राहकों तक पहुंचाना एवं शिल्पकारो और बुनकारो को रोजगार उपलब्ध कराना है