नीमच। हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट आर्टिजन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नीमच में हस्तशिल्प (हस्तकला) प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है इसमें शिल्प कलाकारों द्वारा हाथों से बनी खूबसूरत कलाकृतियां लाए हैं आयोजक हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट आर्टिजन वेलफेयर सोसाइटी इंदौर की प्रिया पुरोहित ने बताया कि प्रदर्शनी का आयोजन लायंस डेन गोमाबाई नेत्रालय के सामने किया जा रहा है जो की 16 मार्च तक चलेगी प्रदर्शनी में कई राज्यों से आए शिल्पी एवं बुनकर अपने-अपने प्रदेश की खास हस्तकला लाए हैं कर्नाटक से लकड़ी शिल्प लेकर आए कारीगरों ने अपने शिल्प में ग्रामीण भारत की झलक दिखती है लकड़ी की घोड़ा गाड़ी, दूध बांटने की साइकिल लोगों को अपनी ओर खींच रही है बनारस के नक्काशीदार सूट एवं साड़ी आकर्षक डिजाइनों में दुपट्टे जम्मू कश्मीर पश्मीना शॉल लखनऊ का चिकन वर्क के कुर्ते खादी के शर्ट, कुर्ते हो या जयपुर की 20 ग्राम की जूती बाटिक प्रिंट में सूट, कुर्ते गाउन दिल्ली एवं मुंबई की इमिटेशन ज्वैलरी, हैदराबाद के रियल पर्ल्स के नेकलेस, हैंडलूम की बेडशीट, भदोही का कारपेट काफी पसंद किया जा रहा है ।