नीमच। उपनगर नीमच सिटी में वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए 19 मार्च रविवार को रंग तेरस के अवसर पर भेरू जी की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराते हुवे रंगतेरस की गैर माहेश्वरी मोहल्ले से प्रारंभ होगी जो उपनगर नीमच सिटी के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः माहेश्वरी मोहल्ले में समाप्त होगी।
ज्ञात हो की रंग तेरस के अवसर पर प्रति वर्ष अनुसार जमीन में गड़ी हुई भेरू जी की प्रतिमा जमीन से निकाल कर उन्हें बकरे की खाल में भरे पानी से स्नान करवा कर पूजा अर्चना कर गेर के रूप में जोशी मोहल्ला स्थित खेड़ापति बालाजी ले जाया जाएगा। जहां पूजा अर्चना कर दाल बाटी का भोग लगाकर ढोल धमाके और बाजों के साथ चौधरी मोहल्ला होते हुए माहेश्वरी मोहल्ला लाया जायेगा। वहां रंग गुलाल से होली खेली जाएगी। यह परंपरा वर्षो पुरानी है जिसका निर्वहन आज की युवा पीढ़ी भी करती आ रही है।