Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न, 200 से अधिक लोगों की हुई विभिन्न जांचें

21-03-2023




स्‍थानीय समाचार पत्रों के संपादकों का मिला मार्गदर्शन, पत्रकार कार्यशाला पर बनी सहमति

नीमच। मंगलवार को रोटरी क्‍लब पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 200 से अधिक लोगों सहित जिला प्रेस क्लब के सदस्यों ने अपनी जांच कराई। शिविर का शुभारंभ प्रात: 9 बजे जिला प्रेस क्लब संरक्षक सुनील शर्मा, चंद्रेश एरन तथा अनंत पटवा के साथ गरिमा चौरसिया व कैलाश मंत्री की उपस्थिति मे हुआ। सभी ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल व जिला प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 200 से ज्यादा मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। साथ ही उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की। शिविर में जनरल, फिजिशियन, डायबिटीज, थायराइड तथा हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित अन्‍य डॉक्टरों ने सेवाएं दी।
कार्यक्रम के दौरान जिले में पत्रकारिता की नींव स्थापित करने वाले स्थानीय समाचार पत्रों के संपादकों ने मंच से अपने-अपने अनुभव साझा किए। वरिष्ठ पत्रकार व जिला प्रेस क्लब के सभी संरक्षकों ने कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने मौजूदा पत्रकारिता की जिम्मेदारी संभालने वाले जिला प्रेस क्लब के सदस्यों को अपना मार्गदर्शन दिया। सर्वप्रथम अमृत कुंभ समाचार प्रमुख व जिला प्रेस क्लब के संरक्षक श्री संपतलाल पटवा ने अपना उद्बोधन दिया। अपने उद्बोधन में श्री पटवा ने पूरानी पत्रकारिता के अनुभव सुनाते हुए वर्तमान पत्रकारिता को परिभाषित करते हुए मार्गदर्शन दिया। अनुभव साझा करने की इस कड़ी में नई विधा के प्रधान संपादक श्री प्रकाश मानव ने अगला उद्बोधन दिया। उन्होंने मिलन समारोह व स्वास्थ्य शिविर की सराहना की। वरिष्ठ पत्रकार तथा मालव दर्शन समाचार पत्र के संपादक श्री प्रेमप्रकाश जैन ने पत्रकारों को संबोधित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि वर्तमान परिदृश्य में पत्रकारों के लिए कार्यशाला का आयोजन करना बेहद जरूरी है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रेस क्लब के सभी जिम्मेदार सदस्यों को सुझाव दिया कि इस पर गंभीरता से विचार कर मूर्तरूप दिया जाए। श्री प्रेमप्रकाश जैन के इस सुझाव की सभी उपस्थित पत्रकारों ने सराहना की।
तो अगली कड़ी में दशपुर एक्सप्रेस के संपादक श्री आरवी गोयल ने भी पत्रकारों को मार्गदर्शन देते हुए कार्यशाला की रूपरेखा तय होने पर कहा कि कार्यशाला में उनका पूर्ण सहयोग व मार्गदर्शन रहेगा। इसके अलावा उन्होंने पत्रकारिता में ग्रामीण पत्रकारों की मुख्य भूमिका बताई। खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पत्रकारों के हितों में ऐसे कार्यक्रम करना आवश्यक है। अगले में उद्बोधन नई विधा के संपादक राजेश मानव ने कार्यशाला के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि नगर व ग्रामीण पत्रकारिता करने वाले साथियों को उनकी खबरों का प्रतिफल नहीं मिल पाता है। इसी कड़ी में बाबजी टावर के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मुस्तफा हुसैन ने कार्यक्रम की सराहना की। साथ ही जिला प्रेस क्लब व ज्ञानोदय मल्‍टीस्‍पेश्‍यलिटी हॉस्पिटल का सफल आयोजन की सराहना की।
मालवा टुडे के अर्पित शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित किया। अंत में ज्ञानोदय ग्रुप डायरेक्टर माधुरी चौरसिया ने ज्ञानोदय मल्‍टीस्‍पेश्‍यलिटी हॉस्पिटल की जरूरत बताते हुए कहा कि 3 वर्षों पूर्व आए विचार की देन यह हॉस्पिटल है। जो क्षेत्र के मरीजों को सभी जांच व इलाज की आधुनिकतम सेवा देकर मानवीय फर्ज निर्वाह करेगा। इस चिकित्सालय का यह पहला निशुल्क स्वास्थ्य शिविर है जो जिला प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम संचालन अपना नीमच के संपादक संजय यादव ने किया। आभार जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राहुल जैन ने माना।