Breaking news

[email protected] | +91-9406858420

logo
header-add

एक्सप्रेशन की लाइफ स्टाइल एक्सिबिशन आज से नीमच के माहेश्वरी भवन में

31-03-2023




नीमच। हाई प्रोफाइल लाइफ स्टाइल के इंटरेस्टेड महिला व लड़कियों के लिए पूना और इंदौर की तर्ज पर अल्टीमेट कलेक्शन अब आप के सहर नीमच मे जिसमे आप पाएंगे किड्स वियर डिजाइनिंग वियर ज्वेलरी।टुनिक, ग्राउन्स,फुटवियर,नाईटवियर,वेडिंगलहंगा,होम डेकोर,हेण्डीक्राप्ट,आदि का कलेक्शन  समर एवम वेडिंग एग्जिबिशन एक्सप्रेशन की डायरेक्टर नीतू अग्रवाल ने बताया की इसमें  डिजाइनर्स अपना एक्सक्लूसिव कलेक्शन एग्जिट करेंगे डिजाइनर दिल्ली जयपुर इंदौर भोपाल रतलाम और उज्जैन सभी जगह से अपना कलेक्शन लेकर  आएंगे नीमच वासियों के लिए समर एवम वेडिंग के लिए एक्सप्रेशन एग्जिबिशन बहुत ही अच्छा कलेक्शन लेकर आ रहे हैं आप लोगों की जो भी शॉपिंग नीड है वह सभी एक ही डेस्टिनेशन पर कंप्लीट हो जाएगी एथनिक वियर साडी डेकोरेशन आइटम्स हैंडीक्राफ्ट होम डेकोर फुटवियर हैंड बेग वेस्टर्न वेयर हर्बल प्रोडक्ट सब कुछ आपको यहां पर मिलेगा  नीमच शहर के हदय स्थल मे स्थित माहेश्वरी भवन मे दिनाक 1 व 2 अप्रैल को समय प्रातः 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक आप पुरे कलेक्शन कोविजिट करने  के साथ खरीद भी सकते है।