नीमच। गुरुवार को नवागत जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने पदभार ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। करीब 2.30 बजे जिले के पत्रकारों से मुखातिब हुए। इससे पूर्व जिला प्रेसक्लब अध्यक्ष राहुल जैन, कार्यकारिणी व कोर कमेटी के सदस्यों ने कलेक्टर से मुलाकात कर पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राहुल जैन, उपाध्यक्ष विजित राव महाडिक, कोषाध्यक्ष राजेश भंडारी सहित कोर कमेटी सदस्य हेमेंद्र चिटू शर्मा, राजेश लक्षकार, अब्दुल अली ईरानी, राकेश मालवीय, गोपाल मेहरा सहित नीमच जिला प्रेस क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे।